Brokerage View: बिकाजी फूड्स, सुजलॉन एनर्जी और Accenture पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने Accenture, सुजलॉन एनर्जी और भारतीय सीमेंट सेक्टर पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

बिकाजी फूड्स पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 885 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह Accenture, सुजलॉन एनर्जी और भारतीय सीमेंट सेक्टर पर अपनी राय दी है.

Accenture पर नोमुरा की राय

  • FY24 गाइडेंस घटाया

  • 4Q में कंसल्टिंग बिजनेस से रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव होने की उम्मीद

  • मैक्रो लेवल पर अनिश्चितताओं की वजह से क्लाइंट सतर्क

  • डिस्क्रीशनरी खर्च कमजोर

  • कंपनी जेन AI टीम में निवेश पर फोकस कर रही है

  • कंपनी की डेटा और AI वर्कफोर्स को 2026 के आखिर तक बढ़ाकर 80,000 करने की योजना

  • FY25F में भारतीय IT के लिए डिस्क्रीशनरी डिमांड में ज्यादा रिकवरी की उम्मीद नहीं

  • सतर्क रुख बरकरार

  • Buy: Cognizant और TechM, कोफोर्ज, बिरलासॉफ्ट और eClerx

  • Reduce: TCS, विप्रो, LTI माइंडट्री, LTTS और Mphasis

Accenture पर कोटक की राय

  • शेयर की रेटिंग नहीं

  • FY24 गाइडेंस घटाया, लेकिन 2% ग्रोथ का मिडपॉइंट बरकरार

  • मजबूत बुकिंग से भारतीय IT कंपनियों पर सकारात्मक असर

  • भारतीय IT सेक्टर की डिमांड में सुधार नहीं

  • डिस्क्रीशनरी खर्च में सुस्ती

  • कॉस्ट टेकआउट डील पर जोर जारी

इंफ्रा पर नुवामा की राय

  • टॉप पिक: PNC इंफ्रा

  • अप्रैल-मई 2024 में कुल 4 किलोमीटर सड़कों के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए

  • आम चुनाव का असर

  • FY24 में कुल 8581 किलोमीटर में से NHAI ने 1302 किलोमीटर के कॉन्ट्रैक्ट दिए

  • FY25 के पहले दो महीनों में सड़क निर्माण में 12% YoY की गिरावट, 1288 किलोमीटर पर पहुंचा

  • भारतमाला प्रोजेक्ट की संशोधित लागत को मंजूरी की उम्मीद

  • कमोडिटी कीमतों में गिरावट, ज्यादा प्रतिस्पर्धा अहम मुद्दा

बिकाजी फूड्स पर नुवामा की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 885 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कोर रीजन में मजबूत मौजूदगी, लॉयल कस्टमर बेस बरकरार

  • कंपनी की UP, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना में संभावनाओं पर नजर

  • अगले 3-4 साल में फ्रॉजन फूड रेवेन्यू के 200 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

  • वेस्टर्न स्नैक्स सेल का कंट्रीब्यूशन 8% से बढ़कर 10-12% पर पहुंचने की उम्मीद

सुजलॉन एनर्जी के दमन प्लांट पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 58.5 रुपये

  • 15.8% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • प्लांट प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5GW

  • विंड प्रोजेक्ट कॉस्ट्स 7.5-8 करोड़ रुपये/ मेगावॉट पर पहुंची

  • वेयरहाउस स्पेस का इस्तेमाल करके प्रोडक्शन बढ़ाने की क्षमता

  • अब प्लांट का निर्यात की जगह घरेलू बाजार में योगदान

कैपिटल गुड्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • क्यूमिंस इंडिया, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स पर BUY रेटिंग बरकरार

  • 1QFY25 में मजबूत जेनसेट डिमांड का संकेत

  • एक्सपोर्ट मार्केट अभी भी कमजोर

  • कंपनियां नए प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए उठा रहीं कदम

  • क्यूमिंस इंडिया, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के CPCB 4+ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ तैयार रहने की उम्मीद

भारतीय सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

  • श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत, रैमको सीमेंट्स, नुवोको विस्टास पर BUY रेटिंग

  • अंबुजा सीमेंट्स, ACC पर REDUCE बरकरार

  • इंपोर्टेड पेट कोक प्राइसेज में Q1FY25 में औसतन 4% QoQ की गिरावट

  • H1FY25 में तेल की कम लागत से इंडस्ट्री को फायदा

  • जून 2024 में सीमेंट कीमतों में थोड़ी गिरावट

  • डीलर्स को मॉनसून तिमाही में डिमांड घटने की उम्मीद

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: विप्रो, ITC और इंडिजीन पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: इंद्रप्रस्थ गैस, जोमैटो और ICICI लोम्बार्ड पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: NMDC, ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: LIC, ऑयल इंडिया, हिंडाल्को पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?