Brokerage View: बायोकॉन, जुबिलेंट फूडवर्क्स और आयशर मोटर्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने जुबिलेंट फूडवर्क्स और आयशर मोटर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Envato

बायोकॉन पर इन्वेस्टेक ने BUY रेटिंग के साथ 400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह जुबिलेंट फूडवर्क्स और आयशर मोटर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

बायोकॉन पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • जेनेरिक और सर्विसेज बिजनेस दोनों में ग्रोथ से फायदा

जुबिलेंट फूडवर्क्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 730 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • Q4: सभी मोर्चों पर मजबूत तिमाही

  • रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहेगा

आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,200 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से कम

  • डिमांड आउटलुक पॉजिटिव

मुथूट फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,400 रुपये

  • EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • ज्यादा लागत के बावजूद मजबूत तिमाही

  • FY26 में भी मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद