CLSA ने डालमिया भारत (Dalmia Bharat) को HOLD रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ओबेरॉय रियल्टी, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और बजाज हाउसिंग पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.
डालमिया भारत पर CLSA की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,835 रुपये किया
HOLD रेटिंग
सस्ते वैल्युएशन के बावजूद मौजूदा रेटिंग बरकरार
Q2 नतीजे अनुमान से कम
डालमिया भारत पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये
5% डाउनसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग
FY25-26 के लिए EBITDA अनुमान में 1% की कटौती
सस्ते वैल्युएशन के बावजूद लिमिटेड री-रेटिंग ट्रिगर्स
CG पावर पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 895 रुपये
13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 नतीजे अनुमान के मुकाबले कम खराब
EBITDA अनुमान से 3% कम
ओबेरॉय रियल्टी पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये
2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
Q2 प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर
FY25/26E अर्निंग्स अनुमान में +14%/+3% की बढ़ोतरी
अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 11,238 रुपये किया
3.7% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
Q2 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से 15% कम
EBITDA/ टन पिछले सात साल में सबसे कम
ओबेरॉय रियल्टी पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,151 रुपये
7.8% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
NAV प्रीमियम 50% से बढ़कर 60% हुआ
मौजूदा प्रोजेक्ट्स का लिक्विडेशन रेट अहम ट्रिगर
बजाज हाउसिंग पर HSBC की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपये
20% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
EPS ग्रोथ में सुस्ती की संभावना
FY25-27e EPS अनुमान में 1-4% की कटौती
अल्ट्राटेक सीमेंट पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 12,350 रुपये
13.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2 EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से कम
Q3FY25 वॉल्यूम अनुमान 32 मिलियन टन पर बरकरार रखा
ह्युंदई इंडिया पर नोमुरा की राय
शेयर पर कवरेज शुरू की
शेयर का टारगेट प्राइस 2,472 रुपये
19.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25-27 के दौरान 17% अर्निंग्स CAGR का अनुमान
अल्ट्राटेक सीमेंट पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 12,500 रुपये किया
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
EBITDA अनुमान में 7-14% की कटौती
FY25/FY26-27 के लिए EBITDA/ टन 1000/1120-1220 रहने की उम्मीद