Brokerage View: डिवीज लैब्स, अशोक लेलैंड, हिंडाल्को पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

एमके ने अशोक लीलैंड को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह होनासा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Envato

डिवीज लैब्स पर मोतीलाल ओसवाल ने NEUTRAL रेटिंग के साथ 3900 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, एमके ने अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

डिवीज लैब्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3900 रुपये

  • 5% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • 4QFY24 में अर्निंग्स अनुमान से बेहतर

  • कस्टम सिन्थेसिस बिजनेस में रिवाइवल

  • FY25/FY26 के लिए अर्निंग्स अनुमान में 3% बढ़ोतरी

  • बेहतर डिमांड, नए टेक्नोलॉजी से फायदा

NTPC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 467 रुपये किया

  • 24.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक

  • 15.2 गीगावॉट थर्मल कैपेसिटी को ऑर्डर करने की योजना

  • ऑपरेशनल मुद्दों की वजह से रिन्यूएबल कैपेसिटी जुड़ने में सुस्ती

  • कंपनी की FY25/FY26/FY27 में 3GW/5GW/8GW जोड़ने की योजना

अशोक लेलैंड पर एमके की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए पॉजिटिव गाइडेंस

  • CV OEMs के लिए मार्जिन में बढ़ोतरी बनी रहेगी

  • शेयर की कीमत में 21% बढ़ोतरी के बावजूद सबसे कम महंगे OEMs में से एक

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 430 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर

  • ज्यादा बेस की वजह से इंडस्ट्रीयल डिवीजन में डबल डिजिट ग्रोथ

  • हाल ही में बढ़ोतरी से शेयर 25x FY26E EPS पर मौजूद

अशोक लेलैंड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 245 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन अनुमान से बेहतर, FY25 CV आउटलुक पॉजिटिव

  • डिमांड में बढ़ोतरी से CV में ग्रोथ

  • कम डिस्काउंट, लागत में नियंत्रण से डबल डिजिट EBITDA मार्जिन की उम्मीद

  • FY25E/FY26E EPS में 7%/6% बढ़ोतरी

होनासा कंज्यूमर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 540 रुपये किया

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • GT डिस्ट्रीब्यूशन में ट्रांजिशन का असर करीबी अवधि में जारी रहने की उम्मीद

  • अर्निंग्स ग्रोथ, मार्केट शेयर में मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 732 रुपये किया

  • 8.2% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • भारतीय ऑपरेशंस में उम्मीद से बेहतर EBITDA

  • FY25e/26e कंसोलिडेटिड EBITDA में 8%/5% बढ़ोतरी

  • FY25 में मुनाफा ज्यादा रहने की उम्मीद

GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • 5 साल में 3 गुना EBITDA की उम्मीद

  • यूटिलिटी से रिटेल खपत की ओर बढ़ रही

  • मजबूत एयर ट्रैफिक ग्रोथ

पावर ग्रिड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 364 रुपये किया

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 15,000 करोड़ रुपये की FY25 कैपेक्स गाइडेंस अनुमान के मुताबिक

  • ट्रांसमिशन कैपेक्स साइज में सुधार

  • TBCBs में मार्केट शेयर 65% पर मौजूद

  • FY25/FY26 EPS अनुमान में 4%/3% बदलाव

Also Read: मॉर्गन स्टेनली को FY25 में GDP ग्रोथ 6.8% रहने की उम्मीद, भारत को लेकर बुलिश ब्रोकरेज

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: विप्रो, ITC और इंडिजीन पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: NMDC, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?