Brokerage View: डॉ रेड्डीज, जिंदल स्टील एंड पावर और JK टायर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने PB फिनटेक, जिंदल स्टील एंड पावर और JK टायर पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Pixabay

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी ने NEUTRAL रेटिंग के साथ 358 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह PB फिनटेक, जिंदल स्टील एंड पावर और JK टायर पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 358 रुपये

  • 4.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • डिस्बर्स्मेंट्स में रिकवरी

  • 27% AUM ग्रोथ से सपोर्ट

एमके मैक्रो स्ट्रैटजी

  • वैश्विक महंगाई में ज्यादा उतार-चढ़ाव

  • मध्य अवधि में ग्रोथ

  • RBI को नजर रखनी होगी

  • दिसंबर में दरों में कटौती करना मुश्किल

PB फिनटेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये किया

  • 21.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एन्युटी बिजनेस में बढ़ोतरी का ट्रेंड

  • नए बिजनेस मार्जिन स्टेबल

जिंदल स्टील एंड पावर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये

  • 10.9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q2 स्टैंडअलोन EBITDA में ~29% की गिरावट

  • FY25/26/27 EBITDA में 7%/9%/8% की कटौती

कंसाई नेरोलैक पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 330 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q2 में सेल्स अनुमान से कम रही

  • कमजोर डिमांड को लेकर चिंता

इकोनॉमिक्स पर नोमुरा

  • टैरिफ और टैक्स पॉलिसी पर फोकस होगा

  • टैरिफ ग्रोथ के लिए नेगेटिव रहेंगे

  • इस साल फेड की ओर से दरों में दो बार कटौती की उम्मीद

  • ट्रंप के लिए मॉनेटरी पॉलिसी पर बड़ा असर डालना मुश्किल होगा

JK टायर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • 66% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25E/26/27 PAT में ~18%/10%/8% की कटौती

  • कंपनी घरेलू CV सेगमेंट में लीडर