डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 1,110 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह टाइटन (TItan), बर्जर पेंट्स और PB फिनटेक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,110 रुपये
13.1% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
हाल के सालों में R&D पाइपलाइन से कोई बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं
अहम प्रोडक्ट्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,215 रुपये
4.7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
FY27E अर्निंग्स में गिरावट का अनुमान
Q3FY25 से NRT का अधिग्रहण योगदान देगा
भारतीय बैकों पर जेफरीज की राय
बैंकों के लिए अच्छे संकेत
दरों में कटौती का अर्निंग्स पर असर छोटी अवधि के लिए रह सकता है
फंड्स की बढ़ती लागत का दबाव कम हो रहा है
लिक्विडिटी कवरेज नियमों में बदलाव का असर सीमित हो सकता है
टाइटन पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,600 रुपये किया
11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
करीबी अवधि का ग्रोथ आउटलुक मजबूत
FY25E-27E EPS अनुमान में 4-6% की कटौती
टाइटन पर गोल्डमैन सैक्स की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,650 रुपये
12.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
मार्जिन गाइडेंस में कटौती
ग्रोथ आउटलुक मजबूत
टाइटन पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,400 रुपये
4% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
EPS में 3-7% की कटौती
ज्वेलरी में प्रतिस्पर्धा बढ़ी
बर्जर पेंट्स पर नोमुरा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये
REDUCE रेटिंग
FY25F/26F EPS में 3%/1% की कटौती
FY25-27F के दौरान 12% EPS CAGR का अनुमान
PB फिनटेक पर मॉर्गन स्टैनली की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,375 रुपये
16% डाउनसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग
मजबूत रेवेन्यू का मोमेंटम जारी
रेवेन्यू अनुमान से बेहतर
बैंकों पर सिटी की राय
कुछ बैंकों ने निराश किया
क्रेडिट लागत सिटी के अनुमान से 10% ज्यादा रही
ट्रेजरी गेन्स उम्मीद से बेहतर रहे
ICICI बैंक, HDFC बैंक और फेडरल बैंक को प्राथमिकता