Brokerage View: एक्साइड इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक और इंडियन ऑयल पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने SEBI के F&O प्रस्तावों, डिक्सन टेक और इंडियन ऑयल पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

सिटी ने एक्साइड इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस घटा दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह SEBI के F&O प्रस्तावों, डिक्सन टेक और इंडियन ऑयल पर अपनी राय दी है.

SEBI के F&O प्रस्तावों पर जेफरीज की राय

  • मार्केट प्लेयर्स पर अलग-अलग असर होगा

  • एक्सचेंजेज और रिटेल-फोकस्ड ब्रोकर्स पर सबसे ज्यादा असर

  • नुवामा जैसे क्लीयरिंग मेंबर्स पर कम असर

  • बैंकेक्स वीकली कॉन्ट्रैक्ट के हटने से BSE के लिए FY25-27E के दौरान EPS पर 7-9% असर हो सकता है

कारट्रेड टेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,075 रुपये

  • 24.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA अनुमान में 8%/5% की बढ़ोतरी, कम लागत वजह

  • FY25E/26E के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अनुमान में +1%/+2% का बदलाव

Q1 अर्निंग्स पर सिटी रिसर्च की राय

  • जून 2025 के लिए निफ्टी 50 टारगेट 24,400 (मल्टीपल 19x)

  • अब तक Q1 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • निफ्टी कंपनियों (27/50) का EBITDA/PAT +1%/-3% YoY

  • सिटी का EPS रिवीजन ट्रेंड अब तक फ्लैट

डिक्सन टेक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,000 रुपये

  • 1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • नतीजे उम्मीद से बेहतर

  • FY25E/26E PAT में 13%/16% की बढ़ोतरी

वरुण बेवरेजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत में मजबूत ग्रोथ

  • कम बेस की वजह से वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 610 रुपये किया

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से कम

  • रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद के मुकाबले कमजोर

टाटा कंज्यूमर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,284 रुपये

  • 7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • करीबी अवधि में मार्जिन को लेकर रूकावटों की संभावना

  • लंबी अवधि में ग्रोथ से जुड़े अवसरों को लेकर पॉजिटिव

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 205 रुपये

  • 11.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 8,600 करोड़ रुपये, ब्रोकरेज के अनुमान से 9% ज्यादा

  • IOCL के लिए FY25/26 GRM अनुमान को घटाकर $8/9 किया

GAIL (इंडिया) पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपये

  • 7.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत Q1 प्रदर्शन

  • EBITDA ब्रोकरेज के अनुमान से 33% ज्यादा

इंडस टावर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 26.5 बिलियन रुपये तक के बायबैक को मंजूरी

  • 1QFY25 प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर

इंडियन ऑयल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये

  • 6.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर

  • घरेलू सेल्स वॉल्यूम में 1% QoQ की बढ़ोतरी