Brokerage View: अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर अपनी राय दी है.

Source: Pixabay

नुवामा ने GAIL (इंडिया) को डाउनग्रेड किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस पर अपनी राय दी है.

GAIL (इंडिया) पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 213 रुपये किया

  • 11.6% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 EBITDA में 27% QoQ की बढ़ोतरी, ब्रोकरेज के अनुमान से 11% ज्यादा

अंबुजा सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 722 रुपये किया

  • 6% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q1FY25 EBITDA में 23% YoY की गिरावट, अनुमान से 14% कम

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 540 रुपये किया

  • 3.3% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 3% ज्यादा

  • ई-ऑक्शन कोयला वॉल्यूम का 12% रहा, 4Q में 11% था

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 1.1% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • IGST में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

  • कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि वो GST नियमों का पालन करती है

जी एंटरटेनमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 137 रुपये

  • 6.8% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • सब्सक्रिप्शन में मजबूत ग्रोथ से रेवेन्यू बढ़ा

  • ऐड रेवेन्यू में बढ़ोतरी और इससे जी को फायदे के स्तर पर रखेंगे नजर

मारुति सुजुकी पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 12,000 रुपये किया

  • 8% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q1 मजबूत रहा, मार्जिन अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26E EPS में 4% का अपग्रेड

मारुति सुजुकी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 15,500 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान से बेहतर

  • मारुति सेक्टर में टॉप पिक बरकरार

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,416 रुपये

  • 6.1% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • अब तक की सबसे अच्छी Q1 प्री-सेल्स

  • न्यू प्रोजेक्ट एडिशन गाइडेंस को बरकरार रखा

M&M पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,340 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए पॉजिटिव आउटलुक

  • इंडस्ट्री के लिए 5% YoY की ग्रोथ गाइडेंस

M&M पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 3% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • रेवेन्यू अनुमान से कम

  • 5% ट्रैक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ की उम्मीद, अपसाइड रिस्क