Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक और सोना BLW पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने गोदरेज कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक और सिग्नेचर ग्लोबल पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

सोना BLW पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 570 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह गोदरेज कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक और सिग्नेचर ग्लोबल पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

सोना BLW पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 570 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • करीबी अवधि में जोखिम दिखते हैं

  • मौजूदा ऑर्डर्स में देरी की संभावना

गोदरेज कंज्यूमर पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,370 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • FY26 में सबसे तेजी से ग्रोथ वाली FMCG कंपनी बनेगी

  • मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद

इंडसइंड बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,000 रुपये किया

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • शेयर सस्ता है

  • चिंताओं, जोखिमों की वजह से निवेशक दूर

सिग्नेचर ग्लोबल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,436 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • मजबूत मार्जिन

  • नेट कैश स्टेटस हासिल करने के रास्ते पर कंपनी

जेफरीज ग्रीड एंड फियर

  • चीनी 10-ईयर बॉन्ड में 20% वेटिंग हटाई

  • 10-ईयर लोकल करेंसी टर्किश बॉन्ड में निवेश शुरू किया

  • इंडिया 10-ईयर बॉन्ड में निवेश में बढ़ोतरी

  • सिंगापुर 10-ईयर में भी निवेश बढ़ाया