Brokerage View: वरुण बेवरेजेज पर MS का कवरेज शुरू, जानें एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोल्ड की कीमतों पर ब्रोकरेज की राय

सिटी रिसर्च ने गोल्ड के 6-18 महीने में $3,000/आउंस का अनुमान जताया है.

Source: Envato

FMCG सेक्टर की कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) पर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने 23% अपसाइड के साथ 1,701 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं, एक्साइड इंडस्ट्रीज के लिए नोमुरा ने 485 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जानते हैं, ऐसी ही तमाम कंपनियों पर ब्रोकरेज की राय.

वरुण बेवरेजेज पर मॉर्गन स्टेनली ने शुरू किया कवरेज

  • 23% अपसाइड के साथ 1,701 रुपये का टारगेट प्राइस और OVERWEIGHT रेटिंग

  • वरुण बेवरेजेज ने सालाना आधार पर 19% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, मार्जिन 23.7% पर बरकरार

  • दक्षिण और पश्चिम इलाकों में मार्केट शेयर में सुधार का अनुमान

  • फूड एंड बेवरेजेज के दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले कंपनी का सालाना 4-5 लाख आउटलेट में डिस्ट्रिब्यूशन का एक्सपेंशन सबसे तेज

  • 57x C25 EPS मल्टीपल के साथ कंपनी दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले बेहतर स्थिति में

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर नोमुरा की राय

  • 18% अपसाइड और 485 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • EV सेल बिजनेस को ह्युंडई सपोर्ट से वैधता मिली

  • FY24F में 2-व्हीलर/4-व्हीलर में 5%/2% के मुकाबले FY30F में 25%/20% EV की ग्रोथ का अनुमान

  • दूसरे OEMs के मुकाबले एक्साइड इंडस्ट्रीज में नए ऑर्डर जीतने की क्षमता ज्यादा

  • PLI इंसेंटिव कंपनी रेवेन्यू का 15%

  • OEMs भी लोकल सोर्सिंग के लिए कुछ प्रीमियम दे सकते हैं

  • FY24F-25F के लिए -5%/5% EPS मार्जिन का अनुमान

  • FY26F P/E 18x पर

गोल्ड पर सिटी की राय

  • अगले 6-18 महीनों में सोना $3,000/आउंस पहुंचेगा

  • 2Q कमोडिटीज आउटलुक से सोने की कीमतों का अनुमान बढ़ाया

  • मई/जून में कीमतों में गिरावट के बावजूद $2,200/आउंस पर मजबूत खरीदारी का सपोर्ट

  • सोना 2024 की दूसरी छमाही में $2,500/आउंस का स्तर तोड़ सकता है

  • फेड के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना $3,000/आउंस तक पहुंच सकता है

सेलो वर्ल्ड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 34% अपसाइड के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस और BUY रेटिंग बरकरार

  • इंपोर्ट में कंज्यूमर ग्लासवेयर सेगमेंट सबसे बड़ा ग्रोथ फैक्टर

  • कैपिसिटी बढ़ने से ला ओपाला और सेलो के बीच गैप घटने का अनुमान

  • बोरोसिलिकेट ग्लासवेयर के मुकाबले बड़े ब्रांड प्लेयर सोडा लाइम ग्लासवेयर में एक्सपैंड कर रहे हैं

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT 18%/23%/25% CAGR का अनुमान

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, मेरिको और CG पावर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: PVR-Inox, भारती हेक्साकॉम और तेल के भविष्य पर क्या है ब्रोकरेज की राय