Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

नुवामा ने इंडिया सीमेंट्स के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 162 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह डेल्हीवरी, SAIL और HAL पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Envato

एंड्योरेंस टेक (Endurance Tech) पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 2,550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने इंडिया सीमेंट्स के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 162 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह डेल्हीवरी (Delhivery), SAIL और HAL पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

जी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 137 रुपये किया

  • 2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 प्रदर्शन अच्छा रहा

  • मैनेजमेंट ने इंडस्ट्री ट्रेंड में सुधार का जिक्र किया

  • FMCG कंपनियों का विज्ञापन पर खर्च बढ़ा

  • नए कदमों का असर देखना होगा

एंड्योरेंस टेक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,550 रुपये किया

  • 16.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कई नए ऑर्डर मिले

  • मजबूत डिमांड को देखते हुए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का ऐलान

  • 4W, 150cc+ बाइक्स ABS से रेवेन्यू बढ़ाएगी

फीनिक्स मिल्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,885 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मॉल्स में खपत और रेंटल में लगातार बढ़ोतरी

  • खपत बढ़ने से फायदा होगा

  • देशभर में नए मॉल्स खुलने से फायदा दिखेगा

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,070 रुपये

  • 9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ज्यादा वॉल्यूम की वजह से अर्निंग्स अनुमान से ज्यादा

  • एग्री सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की वजह से वॉल्यूम अनुमान से ज्यादा

  • FY24-26 के दौरान 17%/24% का रेवेन्यू/EBITDA CAGR, इंडस्ट्री से ज्यादा

HAL पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,725 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4FY24 EBITDA अनुमान से 15% ज्यादा

  • मैनेजमेंट को सस्टेनेबल मार्जिन की उम्मीद

  • मार्जिन में 200 बेसिस पॉइंट्स सुधार का अनुमान

SAIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये

  • 40% अपसाइड के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • Q4 वॉल्यूम में 3% YoY की गिरावट

  • रेवेन्यू अनुमान से 3% ज्यादा

  • 1580 करोड़ रुपये का एडजस्टेज EBITDA अनुमान से 13% कम

  • बोर्ड ने 1 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया

GAIL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये

  • 10.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को FY25-26 के दौरान ट्रांसमिशन वॉल्यूम 10+ mmscmd p.a. बढ़ने की उम्मीद

  • मैनेजमेंट गैस मार्केटिंग EBIT गाइडेंस FY25 में 4000-4500 करोड़ रुपये पर रहा

  • बढ़े कैपेक्स को लेकर चिंता

डेल्हीवरी पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 500 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ई-कॉमर्स वॉल्यूम अनुमान से बेहद कम

  • मीशो वॉलेट में गिरावट

  • सप्लाई चेन सर्विसेज में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम

  • FY25 रेवेन्यू/एडजस्टेड EBITDA अनुमान में 6%/20% की कटौती

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2300 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 नतीजे अनुमान से ज्यादा, वॉल्यूम ग्रोथ वजह

  • कच्चे तेल की लागत में बढ़ोतरी

  • FY25-26 के दौरान अर्निंग्स अनुमान में कटौती

इंडिया सीमेंट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 162 रुपये किया

  • 24.5% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • अगले 2 साल के दौरान 700-750 करोड़ रुपये का कैपेक्स

  • मैनेजमेंट को 150–175 रुपये/ टन की लागत बचत की उम्मीद

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में 8%/6% कटौती

अंबर एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,900 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन ग्रोथ वाले प्रोडक्ट्स में डायवर्सिफिकेशन

  • PAT में थोड़ी चूक, ज्यादा कैपेक्स, ब्याज वजह

  • FY25 EPS में कटौती

  • FY24-27 रेवेन्यू/ PAT ग्रोथ 21%/63% CAGR पर रही

Also Read: HAL की ऑर्डर बुक मजबूत, UBS ने दी शेयर 'BUY' की सलाह

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: विप्रो, ITC और इंडिजीन पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: ICICI बैंक, भारती एयरटेल और टाटा टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?