Brokerage View: अरबिंदो फार्मा, सेंचुरी प्लाई, NALCO पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

नुवामा ने सेंचुरी प्लाई को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अरबिंदो फार्मा, JK लक्ष्मी और NALCO पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

हैप्पी फोर्जिंग पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ 1260 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने सेंचुरी प्लाई (Century Ply) को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), JK लक्ष्मी और NALCO पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

हैप्पी फोर्जिंग पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1260 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कोर सेगमेंट्स में कमजोरी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन

  • इंडस्ट्रीयल्स और एक्सपोर्ट्स में डायवर्सिफिकेशन

  • मशीनिंग की वजह से मार्जिन में सुधार

  • आने वाले सालों में 15-20% ग्रोथ का भरोसा

  • FY25E/26E अर्निंग्स में ~3.5%/4.8% की बढ़ोतरी

सेलो वर्ल्ड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1090 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • 8% वॉल्यूम ग्रोथ

  • मैनेजमेंट की 15-17% रेवेन्यू गाइडेंस

  • नए प्रोडक्ट लॉन्च से ग्रोथ में मिलेगी मदद

सेंचुरी प्लाई पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 582 रुपये किया

  • 11% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग की

  • MDF में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ

  • डबल डिजिट टॉप-लाइन ग्रोथ की उम्मीद

  • अलग-अलग सेगमेंट्स में कैपेसिटी बढ़ी

  • EBITDA मार्जिन में 400 बेसिस पॉइंट्स YoY की गिरावट

  • FY25E/26E EPS में 20%/24% की कटौती

अरबिंदो फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,040 रुपये

  • 13% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q आंकड़े अनुमान से थोड़े आगे

  • बेहतर मार्जिन

  • कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से करीबी अवधि में फायदा मिलने की उम्मीद

अरबिंदो फार्मा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,400 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24–26E के दौरान 13%/15% Ebitda/PAT CAGR की उम्मीद

  • कोर वर्किंग कैपिटल में भारी बढ़ोतरी बड़ी चिंता

  • अमेरिकी ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी

  • FY25E/26E में US रेवेन्यू $1.85/$1.9 बिलियन पर पहुंचने की उम्मीद

Bosch पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 28,535 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • 4Q प्रदर्शन पर CVs और ट्रैक्टर के लिए कमजोर डिमांड से होगा असर

  • CY24 में इंडस्ट्री ग्रोथ में सुस्ती आने की आशंका

सेंचुरी प्लाई पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्लाईवुड डिवीजन के प्रदर्शन में सुधार की वजह से मुनाफे में रिकवरी

  • बढ़ती सप्लाई और ज्यादा इंपोर्ट की वजह से MDF EBITDA पर दबाव रहेगा

  • मैनेजमेंट को 2025 से डिमांड बढ़ने की उम्मीद

JK लक्ष्मी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 905 रुपये किया

  • 13% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • Q4 EBITDA कम लागत की वजह से अनुमान से कम

  • वॉल्यूम कमजोर

  • पिछले दशक में कैपेक्स को बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपये तक किया

  • FY25-26 अनुमान में 1-2% का बदलाव

NALCO पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये

  • 6.8% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • KABIL JV की डील से NALCO का बाजार में प्रदर्शन मजबूत हुआ

  • अगले दो साल में पूरी क्षमता पर ऑपरेशन की उम्मीद

  • मई 2025 के बाद ग्रोथ मजबूत होने की उम्मीद

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: विप्रो, ITC और इंडिजीन पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: NMDC, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?