मोतीलाल ओसवाल ने HDFC बैंक को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक, रेमंड लाइफस्टाइल और हिंदुस्तान जिंक पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.
HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये
25% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर नतीजे
कमजोर लोन ग्रोथ बैंक के लिए नेगेटिव
HDFC बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 2,050 रुपये
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
NIMs स्थिर; CD रेश्यो, LCR में तेज सुधार
अर्निंग्स ग्रोथ में तेजी दिख रही
कोटक महिंद्रा बैंक पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये
6% डाउनसाइड के साथ MARKET PERFORM रेटिंग
RBI के प्रतिबंध के बाद पहली पूरी तिमाही और उसका असर दिखा
ग्रोथ के मोर्चे पर अच्छी तिमाही
कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,950 रुपये
4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक
अच्छी डिपॉजिट ग्रोथ, अन्य इनकम अनुमान से कम
HDFC बैंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,950 रुपये किया
16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2FY25 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक
एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत मजबूत बरकरार
कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,615 रुपये
REDUCE रेटिंग
कस्टमर एसेट्स में मजबूत 18% की ग्रोथ
FY25E/26E के लिए EPS में 9% की कटौती
HDFC बैंक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,990 रुपये किया
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
NIMs, क्रेडिट लागत पॉजिटिव
मैनेजमेंट का LDR घटाने पर फोकस
कोटक महिंद्रा बैंक पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,940 रुपये
4% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
NIM, क्रेडिट लागत की वजह से अर्निंग्स अनुमान से कम
सब्सिडियरीज से बेहतर अर्निंग्स मोमेंटम के चलते टारगेट प्राइस बढ़ाया
रेमंड लाइफस्टाइल पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,200 रुपये
36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
गाइडेंस से पहले नेट कैश पॉजिशन हासिल की
ब्रैंडेड अपैरल सेगमेंट ग्रोथ में मदद करेगा
हिंदुस्तान जिंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपये किया
30% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
नेट डेट बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये पर पहुंचा
FY25 के लिए EBITDA अनुमान बरकरार रखा
ग्रेविटा इंडिया पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,475 रुपये
37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY24–27E के लिए 34% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद
एल्युमिनियम, प्लास्टिक, रबर, स्टील और लिथियम में डायवर्सिफिकेशन