Brokerage View: HDFC बैंक, REC और PFC पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने HDFC बैंक, REC और PFC पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

इमामी पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ 850 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HDFC बैंक, REC और PFC पर अपनी राय दी है.

इंडिया ब्रोकर्स, एसेट मैनेजर्स और एक्सचेंजेज पर जेफरीज की राय

  • कैपिटल मार्केट प्लेयर्स को रेगुलेटरी रिस्क का सामना करना पड़ सकता है

  • SEBI के वॉल्यूम्स बेस्ड ट्रांजैक्शन की जगह फ्लैट फीस लगाने के आदेश का डिस्काउंट ब्रोकर्स पर होगा असर

  • जीरोधा अब फीस लगा सकती है

  • F&O को रेगुलेटरी तौर पर सख्त बनाने से एक्सचेंजेज और क्लीयरिंग मेंबर्स पर असर पड़ सकता है

  • AMCs और वेल्थ मैनेजर्स के लिए रेगुलेटरी रिस्क नहीं

  • 360 वन, HDFC AMC, Kfin को प्राथमिकता

इमामी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के सीजनल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद

  • FY25 में वॉल्यूम डिलीवरी में सुधार

इंडिया कंज्यूमर, रिटेल और मीडिया पर सिटी की राय

  • इमर्जिंग मार्केट्स के बीच भारत में सबसे ज्यादा ब्याज

  • Top buys- HUL, GCPL, ब्रिटानिया, होनासा, जुबिलेंट फूडवर्क्स, देवयानी इंटरनेशनल, कल्याण ज्वेलर्स

  • Top sells- कोलगेट, डाबर, एशियन पेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज, बाटा

REC और PFC पर बर्नस्टीन की राय

  • दोनों पर कवरेज शुरू की

  • कंपनियों में 125 मिलियन डॉलर का वॉल्यूम

  • अगले छह साल में 300 GW से ज्यादा पावर जनरेशन बढ़ने की उम्मीद

  • कम NPA रिस्क, रिन्युएबल में डिफॉल्ट की कम संभावना

  • FY25 में प्रोविजनल रिवर्सल जारी रहने की उम्मीद

इंडिया इकोनॉमिक्स पर सिटी रिसर्च की राय

  • भीषण गर्मी कम हुई, लेकिन इससे फसलों पर असर की संभावना

  • जून में सब्जियों की कुल कीमतें बढ़ीं, लेकिन सीजनल ट्रेंड से बहुत ज्यादा नहीं

  • दालों का उत्पादन और कीमतें चिंता का विषय

  • गेहूं की फसल को लेकर ट्रेंड पॉजिटिव

  • जून में CPI महंगाई घटकर 4.6% YoY पर पहुंचने की उम्मीद, मई में 4.75% रही थी

लेंडर्स को डिस्बर्सल पर RBI सर्कुलर पर सिटी रिसर्च की राय

  • मंजूरी और वितरण में देरी होम लोन के लिए ज्यादा अहम थी

  • आवास पर अन्य के मुकाबले ज्यादा असर होगा

  • ऑनलाइन ट्रांसफर को फॉलो करने वाले लेंडर्स पर अन्य कंपनियों के मुकाबले कम असर

  • लेंडर्स के डिस्बर्समेंट, यील्ड्स पर खराब असर हो सकता है

  • RBI ने लेंडर्स को ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज/ अन्य चार्ज के रिफंड की सलाह दी

HDFC बैंक पर नुवामा की राय

  • जून तिमाही के लिए FII होल्डिंग 54.83% पर रही

  • MSCI इंडेक्स में HDFC का मौजूदा वेट 3.8%

  • बढ़कर 7.2%-7.5% पर पहुंच सकता है

  • 13 अगस्त को आधिकारिक ऐलान तक शेयर में तेजी आने और 1,900 को पार करने की उम्मीद

HDFC बैंक पर जेफरीज की राय

  • फॉरेन होल्डिंग, फॉरेन इंक्लूजन फैक्टर को बढ़ाने के लिए MSCI की सीमा से कम

  • बैंक अगस्त 2024 में अगले रिव्यू के दौरान इंडेक्स वेट में बढ़ोतरी के लिए योग्य

  • करीबी अवधि के लिए हो सकता है पॉजिटिव

  • मध्य अवधि में मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और NIMs में सुधार अहम