Brokerage View: HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पेटीएम पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पेटीएम पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

जेफरीज ने JSW एनर्जी का टारगेट प्राइस बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पेटीएम पर अपनी राय दी है.

JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 840 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से कम

  • FY24-27 के दौरान EBITDA/EPS CAGR 25%/32% रहने की उम्मीद

HDFC बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1850 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बिजनेस ग्रोथ सुस्त बनी हुई है

  • FY24-26 के दौरान डिपॉजिट्स में 16% CAGR और लोन में 10.1% CAGR का अनुमान

JSW स्टील पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपये

  • 26% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q1 स्टैंडअलोन EBITDA में 12% YoY की गिरावट

  • अमेरिकी ऑपरेशंस का प्रदर्शन पहले के मुकाबले खराब

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA सिटी के अनुमान से 6% ज्यादा

  • कीमतों में बढ़ोतरी मॉनसून के बाद ही होने की उम्मीद

भारत पेट्रोलियम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 380 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के लिए लोकेशन की तलाश कर रही

  • FY25E कैपेक्स टारगेट 16,400 करोड़ रुपये पर बरकरार

कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1800 रुपये

  • 1% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • मार्जिन में 26 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट (QoQ)

  • लोन ग्रोथ स्थिर बरकरार

पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 31% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • कमजोर पेमेंट मार्जिन, बिजनेस घाटे में गया

  • लोन वितरण में 55% गिरावट की उम्मीद

पेटीएम पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • GMV और PAT अनुमान के मुताबिक

  • FY27 तक EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद

पॉलीकैब इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 7600 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत Q1 ग्रोथ

  • FY25/26 EPS अनुमान में 7%/5% की कटौती

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,800 रुपये, HOLD रेटिंग

  • Q1 EBITDA अनुमान से 10% कम

  • मैनेजमेंट को अगले तीन साल में ऑपरेटिंग कॉस्ट में 250–300 रुपये/ टन की बचत की उम्मीद

  • FY25 तक कैपेसिटी 157MT और FY27 तक 183.5MT पहुंचेगी

JSW स्टील पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 914 रुपये, HOLD रेटिंग

  • Q1FY25 कंसोलिडेटेड EBITDA में 10% QoQ की गिरावट

  • इंडियन ऑपरेशंस EBITDA 8% घटा

  • Q2FY25 EBITDA/t में 700–800 रुपये QoQ सुधार की उम्मीद

विप्रो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 495 रुपये

  • 11% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी का Q1 कमजोर रहा

  • जल्द रिकवरी के संकेत नहीं

ITC पर Macquarie की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 535 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • अगले 10 साल में 35-40% EBIT ग्रोथ की उम्मीद

  • सिगरेट सेगमेंट में बढ़ोतरी से नॉन-सिगरेट सेगमेंट में डायवर्सिफिकेशन पर नहीं होगा असर