Brokerage View: ICICI बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, बंधन बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने श्रीराम फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन और बंधन बैंक पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Envato

मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक (ICICI Bank) को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह श्रीराम फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन और बंधन बैंक पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

ICICI बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,500 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में थोड़ा सुधार

  • मजबूत बिजनेस ग्रोथ

श्रीराम फाइनेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,000 रुपये

  • 29% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • AUM में 20% YoY की बढ़ोतरी

  • एसेट क्वालिटी में सुधार जारी

इंटरग्लोब एविएशन पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 5,100 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑन ग्राउंड एयरक्राफ्ट्स की संख्या पीक पर पहुंची

  • FY25/26/27 के लिए EPS अनुमान में 12%/2%/2% की कटौती

ICICI बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये

  • MARKET PERFORM रेटिंग

  • मजबूत आंकड़े

  • क्रेडिट लागत बेहद कम स्तर पर रही

JSW एनर्जी पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 860 रुपये किया

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q2 EBITDA अनुमान से 12% कम

  • कम टैक्स दरों की वजह से मुनाफा ज्यादा

JSW स्टील पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 925 रुपये किया

  • 2% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • EBITDA अनुमान से कम

  • FY25/26 के लिए EBITDA 10,077/11,703/ टन रहने का अनुमान

IDFC फर्स्ट बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 73 रुपये

  • 11% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ

  • क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाकर 2.2-2.25% की

टोरेंट फार्मास्युटिकल्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,955 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रोडक्ट लॉन्च से जर्मनी को फायदा होना चाहिए

  • अमेरिकी बिजनेस स्थिर

बंधन बैंक पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये

  • 42% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से थोड़ा कम

  • क्रेडिट लागत अनुमान से कम

Also Read: ICICI BANK Q2 EARNINGS: उम्मीद से बेहतर नतीजे, साल दर साल मुनाफा 14.5% बढ़ा, NPA भी कम हुआ