Brokerage View: ICICI बैंक, भारती एयरटेल और टाटा टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर और यूनो मिंडा पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

ICICI बैंक पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 1,350 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर और यूनो मिंडा पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

ICICI बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट बैठक पर नजर

  • दरों में कटौती तक रेंज बाउंड NIMs की उम्मीद

  • NIMs अनुमान से बेहतर

  • कुछ प्रोडक्ट्स में प्राइसिंग बेहतर होगी

  • ग्रोथ बनी रहेगी, FY24-26E में 16% ग्रोथ की उम्मीद

  • क्रेडिट लागत धीरे-धीरे सामान्य होकर 0.5%-0.7% में रहेगी

  • ROA सस्टेनेबिलिटी पर रुख को बरकरार रखा

भारतीय PSUs पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • पसंदीदा PSUs: SBI, कोल इंडिया, GAIL, HPCL, बैंक ऑफ बड़ौदा

  • दिसंबर 2022 से PSU इंडेक्स में 113% की तेजी

  • मजबूत बिजनेस नैरेटिव, ऑर्डर बुक में ग्रोथ

  • पिछले 5 साल में PSU घाटे में लगातार कटौती

  • PSUs के मुनाफे में सुधार की उम्मीद

  • लोकलाइजेशन, ज्यादा कैपेक्स, मेक इन इंडिया पर सरकार के फोकस से सुधार में मदद

हिंदुस्तान यूनिलीवर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,885 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 से HUL के लिए धीरे-धीरे रिकवरी शुरू होने की उम्मीद

  • 2% नेगेटिव प्राइसिंग के साथ Q1FY25 ठंडा रहने की आशंका

  • भीषण गर्मी से Q1FY25 में हॉट बेवरेजेज के वॉल्यूम पर असर

  • H2FY25 में प्राइसिंग ग्रोथ की वापसी की उम्मीद

  • H2FY25 में अच्छी बारिश की संभावना के चलते रूरल वॉल्यूम ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद

CE इंफो सिस्टम्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,800 रुपये

  • 39% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फास्ट ग्रोथ एंड मार्केट्स में शुरुआती लीडरशिप पॉजिशन से फायदा मिलेगा

  • कंपनी के पास ऑटो OEM नेविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% से ज्यादा मार्केट शेयर

  • 38% FY24-FY27E रेवेन्यू CAGR और EBITDA मार्जिन 38% से 41% के बीच रहने का अनुमान

  • कैटेलिस्ट्स: हुंडई-किया कॉन्ट्रैक्ट, फास्ट ग्रोथ IoT बिजनेस में बढ़ोतरी, EV लेड N-CASE के इस्तेमाल में इजाफा

  • रिस्क: हार्डवेयर से संबंधित मार्जिन का घटना, ओपन सोर्स मैप्स, M&A इंटिग्रेशन रिस्क

यूनो मिंडा पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,350 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडस्ट्री में ग्रोथ से कंपनी को फायदा

  • SUVs, प्रीमियम मोटरसाइकिल और EV स्कूटरों में जारी शिफ्ट से चुनिंदा कारोबारों को फायदा

  • मौजूदा समय में ऑटो स्विच में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी, 4W अलॉय व्हील्स में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी और लाइटिंग/ सीटिंग में सब 25% शेयर

  • कैटेलिस्ट्स: कोरियन OEM का अवसर, अलॉय व्हील्स/ लाइटिंग में आने वाले समय में कैपेसिटी

  • रिस्क: पीक स्विच शेयर, ऑटो डिमांड में सुस्ती, FCF पर ग्रोथ फोकस

टाटा टेक्नोलॉजीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये

  • 12.5% डाउनसाइड के साथ Sell रेटिंग

  • बॉडी इंजीनियरिंग से जुड़े R&D खर्च में धीमी ग्रोथ

  • टाटा मोटर्स और JLR के रिश्तों से लग्जरी ऑटो कंपनी का कस्टमर बेस बढ़ सकता है

  • FY27 तक EBITDA बढ़कर 19.3% पर पहुंचने की उम्मीद

भारती एयरटेल पर CLSA की राय

  • एयरटेल ने 120 बेसिस पॉइंट्स का मार्केट शेयर हासिल किया

  • टॉप 2 कंपनियों की सेक्टर के रेवेन्यू में 78% हिस्सेदारी, FY26CL तक इसके बढ़कर 83% पर पहुंचने की उम्मीद

  • रिलायंस जियो 41.4% के रेवेन्यू शेयर के साथ सबसे आगे, लेकिन शेयर गेन 0.5ppt YoY रहा, एयरटेल का शेयर गेन 1.2ppt

  • वोडाफोन आइडिया ने 1.3ppt YoY का शेयर गंवाया, 15.7% पर पहुंचा

  • जियो और एयरटेल को लेकर सकारात्मक

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर BNP परिबास की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 305 रुपये

  • Outperform रेटिंग

  • मजबूत 4QFY24; FY30 तक मजबूत कैपेक्स प्लान

  • EBITDA 7% रहा, अनुमान से बेहतर

  • लंबी अवधि का ग्रोथ आउटलुक मजबूत

  • मैनेजमेंट ने कैपेक्स में 30,000 करोड़ रुपये का बजट रखा

  • FY25-27 के दौरान 140 बिलियन रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा

  • FY24 में IPO के बाद कंपनी का नेट डेट कम होकर 65 करोड़ रुपये पर पहुंचा

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: इंद्रप्रस्थ गैस, जोमैटो और ICICI लोम्बार्ड पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: NMDC, ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?