Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

इंफोसिस पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 1,785 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Source: Envato

इंफोसिस पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 1,785 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह वेदांता, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

इंफोसिस की मैनेजमेंट मीटिंग पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,785 रुपये

  • 19.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कई बड़ी डील जीतने से Q1FY25 के लिए आउटलुक बेहतर

  • मांग सतर्क बनी हुई है

  • मैक्रो अनिश्चित्ताओं से दबाव नहीं होगा

  • AI मैनेज्ड सर्विसेज पर सर्टिफिकेशन से इंफोसिस को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिली

वेदांता पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • 13.7% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • स्ट्रक्चरल कॉस्ट रेशनलाइजेशन पर फोकस

  • डीमर्जर पर काम जारी, CY24 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद

  • कैपेक्स प्लान पर आगे बढ़ रही कंपनी

वेदांता पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 644 रुपये किया

  • 46.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • लागत घटाने के कदमों और वैल्यू एडिशन से अच्छे संकेत

  • FY25 जिंक CoP Q4FY24 के ~USD1,050/t के करीब रहने की उम्मीद

  • FY26e तक एल्युमीनियम के जिंक प्रॉफिट को पीछे छोड़ने की उम्मीद

  • दोनों सेगमेंट्स का FY26e EBITDA में रहेगा ~84% योगदान

  • लेंडर्स की मंजूरी से FY25 के आखिर तक कंपनियों के डीमर्जर को मिलेगी इजाजत

  • हिंदुस्तान जिंक जल्द अपनी ग्रोथ के लिए उठाएगी कदम

  • रिफाइंड मेटल कैपेसिटी को 1.12 mtpa से बढ़ाकर 2 mtpa कर सकती है

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5010 रुपये

  • 18% डाउनसाइड के साथ Underperform रेटिंग

  • टॉप अमेरिकी प्रोडक्ट्स में कंपनी का मार्केट शेयर घटा

  • H1FY25 में मार्केट शेयर में नुकसान का असर दिखने की संभावना

  • टॉप प्रोडक्ट्स का 417 मिलियन डॉलर का योगदान

  • R&D लागत ज्यादा लेवल पर बनी रह सकती है

  • नए लॉन्च से ग्रोथ में ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • FY24-28E के दौरान BPC में 25-30% CAGR और फैशन में 35-40% CAGR की उम्मीद

  • ब्यूटी सेगमेंट मैनेजमेंट का FY24-28E के दौरान 25% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्य

  • तीन से चार साल में स्टोर की संख्या दोगुनी होगी

  • फैशन मैनेजमेंट का अगले तीन साल में NSV में 2.5-3 गुना ग्रोथ का लक्ष्य

  • ग्रॉस मार्जिन में 150-200 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का लक्ष्य

  • EBITDA मार्जिन में 1300-1600 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा

भारतीय फार्मा कंपनियों पर सिटी की राय

  • जून में NADAC ट्रेंड से खराब संकेत, सतर्क रहने की सलाह

  • NADAC के लेटेस्ट प्राइसिंग ट्रेंड्स से अप्रैल-डून 2024 में डबल डिजिट की बड़ी गिरावट दिखी

  • 1QFY25 में 80% प्रोडक्ट्स में डबल डिजिट QoQ की गिरावट

डॉ रेड्डीज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपये

  • 14.5% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • टॉप अमेरिकी प्रोडक्ट्स में प्रतिस्पर्धा दिखी

अरबिंदो फार्मा

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,040 रुपये

  • 17.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • अगर जेनरिक प्राइसिंग का असर दिखा, तो 1Q/2Q FY25E में मार्जिन घटने की संभावना

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • 9.5% अपसाइड और 1,630 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY25 में ग्रोथ फ्रंट एंडेड होनी चाहिए

  • AI क्षमता को विकसित करने के लिए इंफोसिस भारी निवेश कर रही है

  • डिमांड कमजोर, दबाव ज्यादा, खर्च लगातार जारी है

  • कॉस्ट कम करने वाली डील के चलते पाइपलाइन हेल्दी है

  • FY25 में डील जीतने और ग्रोथ घटने के बीच विभेद

  • FY24 में मार्जिन स्थिर, प्रोजेक्ट मैक्सिमस के जरिए सुधार का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म में बड़ी डील करने से मार्जिन पर असर पड़ेगा

नायका पर नोमुरा की राय

  • 20% अपसाइड और 203 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • BPC: FY24-28E के लिए ऑनलाइन 20% GMV CAGR का टारगेट

  • BPC: 40% GMV CAGR रिटेल स्टोर GMV

  • BPC फोकस: मार्केट बढ़ाना, ग्लोबल ब्रांड जोड़ना और इन-हाउस ब्रांड डेवलप करना

  • फैशन: प्रीमियम पर FY30 तक 3.5x ग्रोथ

  • फैशन: FY26E तक EBITDA पॉजिटिव होना, FY27E तक मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ और स्थिर परिस्थितियों में 10%

नोमुरा का नजरिया:

  • ~26%/19% GMV CAGRs पर अपसाइड का अनुमान

  • कंपनी फैशन सेगमेंट में ग्रोथ को मार्जिन से ज्यादा प्राथमिकता देने की जरूरत

  • FY25-40 के लिए 17% रेवेन्यू CAGR, लॉन्ग-टर्म EBITDA मार्जिन 15%

  • FY26 EV/सेल्स 5x तक पहुंचने का अनुमान

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: इंफोसिस, TCS और पेटीएम पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: NMDC, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: अरबिंदो फार्मा, सेंचुरी प्लाई, NALCO पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?