Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

सिटी ने महानगर गैस को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

सफायर फूड्स (Sapphire Foods) पर मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, सिटी ने महानगर गैस (Mahanagar Gas) को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

सफायर फूड्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ब्रैंड्स में पॉजिटिव ग्रॉस मार्जिन ट्रेंड

  • डिमांड को लेकर चुनौतियों की वजह से QSR पर सतर्कता का रुख

  • FY25 में KFC के स्टोर्स में बढ़ोतरी होगी

  • पिज्जा हट के स्टोर में सीमित इजाफा होगा

  • FY25/FY26 के लिए 4%/6% PBT मार्जिन का अनुमान

बैंक ऑफ बड़ौदा पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नेट प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक

  • NIMs में 17 बेसिस पॉइंट्स का सुधार, रिकवरी से मदद

  • बैंक को FY25 में 12-14% लोन ग्रोथ की उम्मीद

  • बल्क डिपॉजिट्स पर निर्भरता घटी

  • FY25/FY26 EPS अनुमान को 1.9%/2.8% बढ़ाया

ABB पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,845 रुपये किया

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • H2FY24 में ऑर्डर फ्लो बढ़ने की उम्मीद

  • रिन्यूएबल में मीडियम ग्रोथ की उम्मीद

  • CY24 और CY25 के लिए EPS में 1-4% का बदलाव

सफायर फूड्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1600 रुपये

  • शेयर को BUY से डाउनग्रेड करके ADD रेटिंग की

  • ग्रॉस मार्जिन में 90 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा

  • FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान में 16%/6% की कटौती

महानगर गैस पर सिटी की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1550 रुपये

  • 18.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से 6% कम

  • मैनेजमेंट को नजदीकी अवधि में 6-7% CAGR की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद

  • प्राइसिंग पावर से मार्जिन को 10-11.5 रुपये/scm में बनाए रखने में मिलेगी मदद

  • FY25-26 के लिए EBITDA अनुमान 4-5% घटाया

महानगर गैस पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4610 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से 3% चूका

  • EBITDA/ टन 1075 रुपये पर

  • मैनेजमेंट का FY25-26 में 6.7% वॉल्यूम ग्रोथ का गाइडेंस

  • FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान को 8%/5% बढ़ाया

सफायर फूड्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1812 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 रेवेन्यू ब्रोकरेज अनुमान के मुताबिक

  • FY25.26 EBITDA अनुमान में 3%/4% की कटौती

आयशर मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5300 रुपये किया

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत नतीजे, आउटलुक पॉजिटिव

  • मैनेजमेंट को मिडलवेट बाइक सेगमेंट में डबल डिजिट YoY ग्रोथ की उम्मीद

  • FY26 के दौरान RE अनुमान में 6-7% का इजाफा

आयशर मोटर्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3400 रुपये

  • 27% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • तिमाही प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक

  • ग्रोथ को लेकर चिंता बरकरार

  • FY26 EPS में 5% की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स पर एलारा कैपिटल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ ACCUMULATE रेटिंग

  • नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • मार्जिन में 190bp YoY की बढ़ोतरी

  • स्लो Q1 और PV आउटलुक के साथ कमजोर CV

  • CV वॉल्यूम फ्लैट

टाटा मोटर्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 940 रुपये

  • 10% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • कम CV की वजह से Q4 अनुमान से कम

  • ज्यादा बेस की वजह से FY25E में सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

Also Read: इंडिगो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया पर बुलिश ब्रोकरेजेज, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस