Brokerage View: सीमेंस, ग्रीनप्लाई और JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने इंडिया मेटल्स एंड माइनिंग, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज और JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Unsplash

सीमेंस (Siemens) पर एक्सिस कैपिटल ने ADD रेटिंग के साथ 7,278 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंडिया मेटल्स एंड माइनिंग, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज और JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

इंडिया मेटल्स एंड माइनिंग पर इन्वेस्टेक की राय

  • FY24 के दौरान आयात में 38% YoY की बढ़ोतरी

  • FY25 में आयात 9.4 MTPA पर पहुंच सकता है

  • चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम आयात के मुख्य स्रोत

  • घरेलू कीमतों में 9,000 रुपये/ टन का इजाफा हो सकता है

सीमेंस पर एक्सिस कैपिटल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 7,278 रुपये किया

  • 5.9% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • FY25-27E के दौरान सेल्स/EBITDA/EPS अनुमान में 9/12/11% की कटौती

  • सीमेंस की जगह ABB को प्राथमिकता

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज पर इन्वेस्टेक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये

  • 33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • गुजरात प्लांट बंद होने का बेहद कम असर रहेगा

  • कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद

सीमेंस पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 7,000 रुपये

  • 1.7% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • FY25E/26E/27E EPS में 9%/15%/11% की कटौती

सीमेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,000 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E के दौरान रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 19%/22%/20% CAGR की उम्मीद

  • कंपनी को प्राइवेट कैपेक्स में रिवाइवल से फायदा होने की उम्मीद

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर पर DAM कैपिटल की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • 29.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY30 तक 400mtpa का कैपेसिटी टारगेट

Also Read: MSCI की नई लिस्ट: नुवामा रिसर्च को इन 12 शेयरों में 2 अरब डॉलर के निवेश की संभावना