नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह L&T, एक्सिस बैंक और सुजलॉन एनर्जी पर अपनी राय दी है.
पेट्रोनेट LNG पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 412 रुपये किया
18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q1 EBITDA 32% YoY बढ़ा, ब्रोकरेज अनुमान से ज्यादा
FY25E/26 EBITDA अनुमान में 1%/6% की बढ़ोतरी
सुजलॉन एनर्जी पर नुवामा की राय
शेयर को डाउनग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 64 रुपये
5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग
कंपनी का Q1 मजबूत रहा, ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से ज्यादा
CG पावर पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 820 रुपये किया
17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q1 EBITDA/PAT अनुमान से 8%/6% ज्यादा
पावर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ
एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,430 रुपये किया
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
NII एक्स-टैक्स रिफंड में 1% QoQ की बढ़ोतरी
क्रेडिट लागत 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़कर 1% हुई (YoY)
L&T पर बर्नस्टीन की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपये
8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
ऑर्डर इनफ्लो में 8% की ग्रोथ, चुनावों के बावजूद उम्मीदों से ज्यादा
मीडियम टर्म में पॉजिटिव, भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स वजह
L&T पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये
24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक
L&T पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये
24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक
टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय
नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है
NEUTRAL से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,294 रुपये किया
ASPs और मार्जिन बढ़ने की वजह से JLR की अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है