Brokerage View: टाटा मोटर्स, L&T और एक्सिस बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने L&T, एक्सिस बैंक और सुजलॉन एनर्जी पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह L&T, एक्सिस बैंक और सुजलॉन एनर्जी पर अपनी राय दी है.

पेट्रोनेट LNG पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 412 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 32% YoY बढ़ा, ब्रोकरेज अनुमान से ज्यादा

  • FY25E/26 EBITDA अनुमान में 1%/6% की बढ़ोतरी

सुजलॉन एनर्जी पर नुवामा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 64 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • कंपनी का Q1 मजबूत रहा, ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से ज्यादा

CG पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 820 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA/PAT अनुमान से 8%/6% ज्यादा

  • पावर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ

एक्सिस बैंक पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,430 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NII एक्स-टैक्स रिफंड में 1% QoQ की बढ़ोतरी

  • क्रेडिट लागत 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़कर 1% हुई (YoY)

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • ऑर्डर इनफ्लो में 8% की ग्रोथ, चुनावों के बावजूद उम्मीदों से ज्यादा

  • मीडियम टर्म में पॉजिटिव, भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स वजह

L&T पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक

L&T पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 24.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 10% YoY पर बरकरार

  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ 15%/15%/12% रही, अनुमान के मुताबिक

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • नोमुरा ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया है

  • NEUTRAL से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,294 रुपये किया

  • ASPs और मार्जिन बढ़ने की वजह से JLR की अर्निंग्स ग्रोथ मजबूत रह सकती है