Brokerage View: टाटा पावर, L&T, डाबर पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने बायोकॉन, L&T और डाबर पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Pixabay

नुवामा ने टाटा पावर (Tata Power) को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह बायोकॉन, L&T और डाबर पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

टाटा पावर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 356 रुपये

  • 14% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q2 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक

  • कंपनी ने FY27 तक FY23 नेट प्रॉफिट के दोगुने तक पहुंचने का लक्ष्य रखा

सिटी की इंडिया स्ट्रैटजी

  • इंडिगो को लार्ज कैप पिक्स में शामिल किया

  • मिड कैप पिक्स में ACC की जगह JK सीमेंट को रखा

  • मिड कैप पिक्स से RBL बैंक को हटाया

  • ओवरवेट सेक्टर्स: फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, फार्मा

  • अंडरवेट सेक्टर्स: कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT, मेटल्स

  • टॉप 5 लार्ज कैप पिक्स: ICICI, SBI लाइफ, इंडिगो, एयरटेल और सन फार्मा

केयन्स टेक्नोलॉजी पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,516 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्मार्ट मीटर्स, रेलवे, EV में ग्रोथ से जुड़ी रूकावटें

  • FY24-27 के दौरान 56/59% रेवेन्यू/EPS CAGR की उम्मीद

बायोकॉन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 310 रुपये किया

  • 3.2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • जेनेरिक्स वैल्यू में कटौती के चलते टारगेट प्राइस घटाया

  • एडजस्टेड FY25E/26E EPS में 27%/4% की कटौती

L&T पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,160 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2QFY25 EBITDA उम्मीद के मुताबिक

  • ऑर्डर फ्लो में 10% YoY की गिरावट

L&T पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,100 रुपये

  • 20.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को हासिल किया जा सकता है

  • FY25-FY27F के दौरान ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी

डाबर इंडिया पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • शहरी डिमांड में गिरावट

  • FY25E/26E/27E EPS में 9.7%/8.4%/9.9% की कटौती

डाबर पर सिटी रिसर्च की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये

  • 4.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • बिजनेस ट्रेंड्स कमजोर

  • H2 में डाबर के मुनाफे पर दबाव बढ़ने की उम्मीद

L&T पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,891 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • रेवेन्यू ग्रोथ FY25 के लिए 15% के मैनेजमेंट गाइडेंस से बेहतर

  • मैनेजमेंट ने FY25 गाइडेंस को बरकरार रखा