Brokerage View: टाटा टेक, सन फार्मा, इंडियन ऑयल पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह सन फार्मा, कारट्रेड टेक और इंडियन ऑयल पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

Source: Canva

सिटी ने टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को SELL रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह सन फार्मा, कारट्रेड टेक और इंडियन ऑयल पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस (Target Price) बताया है.

सन फार्मा पर सिस्टमैटिक्स की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,198 रुपये

  • 15.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए R&D 7-8% होगी

टाटा टेक्नोलॉजीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 900 रुपये किया

  • 10% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 2QFY25 रेवेन्यू अनुमान से कम रहा

  • मार्जिन अनुमान के मुताबिक

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,080 रुपये

  • 9.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कंपनी की अर्निंग्स मजबूत

  • नॉन-रिकरिंग जनरिक प्रोडक्ट्स पर कम निर्भरता

कारट्रेड टेक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,278 रुपये किया

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घटती ऑटो सेल्स से फायदा

  • मैनेजमेंट को OLX के लिए ज्यादा मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 190 रुपये किया

  • 30.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अर्निंग्स अनुमान से कम

  • FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान में 11%/7% की कटौती

इंडियन ऑयल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 135 रुपये

  • 7.4% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q2 EBITDA अनुमान से कम

  • कमजोर GRM से अर्निंग्स पर असर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 370 रुपये

  • 36% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्जिन से मुनाफा बरकरार रखने को लेकर भरोसा मिला

  • स्टॉक री-रेटिंग की उम्मीद

भारती हेक्साकॉम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,655 रुपये

  • 13.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 2QFY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

  • टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद सब्सक्राइबर बेस गिरा

PNB पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 96 रुपये किया

  • 3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मैनेजमेंट ने GNPA गाइडेंस 3.5-3.75% किया

  • FY25E/FY26E के लिए अर्निंग्स में 10%/2% की बढ़ोतरी

फेडरल बैंक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 231 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-27E के दौरान 13-14% RoE की उम्मीद

  • FY25-27E में 1.2-1.3% RoA का अनुमान

BHEL पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 229.8 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • ग्रॉस मार्जिन में 7 साल के निचले स्तर से रिकवरी

  • प्रोजेक्ट्स के सामने जमीन और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी दिक्कतें