पेज इंडस्ट्रीज पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 35,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
पेज इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 35,800 रुपये किया
20% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
लागत पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर नियंत्रण रहा
FY25-27E EPS अनुमान में 4-7% की बढ़ोतरी
ट्रेंट पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 5,900 रुपये
15% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
अनुमान में थोड़ी कटौती
नतीजे अनुमान से कम
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,520 रुपये किया
21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
रेवेन्यू और EBITDA अनुमान में बढ़ोतरी
करीबी अवधि में मार्जिन पर कुछ दबाव रह सकता है
इंडियन होटल्स पर एमके की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये
2.4% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग
मैनेजमेंट को रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ का भरोसा
FY25-27E EBITDA में 7-13% का इजाफा
गुजरात गैस पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 663 रुपये किया
22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
Q2FY25 नतीजे अनुमान से 3-4% बेहतर
FY25/26 EBITDA अनुमान में 1%/8% की कटौती
टाटा स्टील पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 160 रुपये किया
6% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग
Q2 रेवेन्यू ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक
लंबी अवधि के लिए आउटलुक मजबूत
अपोलो हॉस्पिटल्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 8,660 रुपये
17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
अर्निंग्स अनुमान में बढ़ोतरी
नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से अतिरिक्त रेवेन्यू
M&M पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये
27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
अनुमान से बेहतर नतीजे
FY24–27E के दौरान ऑटो सेगमेंट रेवेन्यू CAGR 16% रहने की उम्मीद
ट्रेंट पर नुवामा की राय
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7,475 रुपये किया
15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
FY25E/26E रेवेन्यू में 3%/5% की कटौती
FY25E/26E EBITDA में 4%/4% की कटौती
कमिंस इंडिया पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 4,370 रुपये
24.2% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
रेवेन्यू/EBITDA/PAT अनुमान से 13%/10%/7% बेहतर रहा
EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रहा