Brokerage View: TVS मोटर, JTL इंडस्ट्रीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

एमके ने TVS मोटर को डाउनग्रेड किया.

Source: Canva

एमके ने TVS मोटर को डाउनग्रेड किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह JTL इंडस्ट्रीज पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

TVS मोटर पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,600 रुपये किया

  • 4% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • FY26E EPS को 6% अपग्रेड किया

TVS मोटर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,870 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • EBITDA ग्रोथ के पीछे बेहतर ग्रॉस मार्जिन वजह

  • FY24–27E के दौरान रेवेन्यू/EPS CAGR 11%/21% रहेगा

TVS मोटर पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,600 रुपये किया

  • 35% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर

  • बेहतर ग्रॉस मार्जिन, लेकिन ज्यादा SG&A और कर्मचारी लागत से असर

JTL इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 303 रुपये

  • 49% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • भारत में सबसे तेजी से ग्रोथ वाली स्टील ट्यूब मैन्युफैक्चरर

TVS मोटर पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,000 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • H2CY24 में तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे

  • FY24-27 के दौरान EPS दोगुना से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद