Brokerage View: जी एंटरटेनमेंट, L&T और टाइटन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने L&T और टाइटन पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Pixabay

जी एंटरटेनमेंट पर BofA ने UNDERPERFORM रेटिंग के साथ 102 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह L&T और टाइटन पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

जी एंटरटेनमेंट पर BofA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 102 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा

  • EBITDA अनुमान से कम

L&T पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,260 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • मजबूत ऑर्डर इनफ्लो

  • FY26 में कोर मार्जिन 8.5% रहने का अनुमान

टाइटन पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,000 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान से बेहतर रहा

  • बुलिश ग्रोथ आउटलुक

एशियन पेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,126 रुपये

  • UNDERWEIGHT रेटिंग

  • सतर्क ग्रोथ आउटलुक

  • EBITDA मार्जिन गाइडेंस में बदलाव नहीं

Also Read: भारत-पाकिस्तान तनाव से छोटी अवधि में बाजार पर दिख सकता है दबाव, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के तर्क?