Brokerage View: जोमैटो, डाबर और अदाणी पोर्ट्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने डाबर, सन फार्मा और टाटा मोटर्स पर अपनी राय दी है.

Source: Unsplash

नुवामा ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बदलकर 285 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह डाबर, सन फार्मा और टाटा मोटर्स पर अपनी राय दी है.

जोमैटो पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • जोमैटो ब्रोकरेज की टॉप इंडिया इंटरनेट पिक

  • कंपनी का ग्रोथ पर फोकस

जोमैटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बदलकर 285 रुपये किया

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी की मजबूत ग्रोथ जारी

  • मैनेजमेंट ने ग्रोथ के लक्ष्य को नहीं घटाया

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 270 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट को अगले 5 साल में 30% CAGR की उम्मीद

  • फूड डिलीवरी मार्जिन में गिरावट

डाबर पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E के दौरान 10% सेल्स/15% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

  • ग्रामीण क्षेत्र में शहरों के मुकाबले ज्यादा तेज ग्रोथ होगी

डाबर पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • टारगेट PE को 50x से बढ़ाकर 55x किया

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी से फायदा

सन फार्मा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,640 रुपये

  • 4.2% डाउनसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में R&D खर्च बढ़ने की उम्मीद

  • FY25E में टैक्स रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,303 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड EBITDA 15,780 रुपये, अनुमान से ज्यादा

  • CV मार्जिन 11.6% रहा, 10.5% का अनुमान था

ITC पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • वैल्युएशन को 18x से बढ़ाकर 20x किया

  • शेयर के रेंजबाउंड रहने की उम्मीद

सन फार्मा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,444 रुपये

  • 16% डाउनसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सेल्स अनुमान से कम

  • EBITDA अनुमान से 5% ज्यादा

ITC पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 580 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FMCG में 6.3% YoY की ग्रोथ

  • एग्री-कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी से EBIT मार्जिन पर असर

ITC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 515 रुपये

  • 4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • सिगरेट्स की वॉल्यूम में धीरे-धीरे रिकवरी

  • अन्य FMCG की ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

अदाणी पोर्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 11% YoY की रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • EBITDA मार्जिन 61% रहा, अनुमान से ज्यादा

AB कैपिटल पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 260 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • AMC बिजनेस ने अब तक का सबसे ज्यादा क्वार्टरली PAT हासिल किया

  • इंश्योरेंस बिजनेस में मजबूत ग्रोथ