Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

महानगर गैस पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 1670 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Source: Canva

महानगर गैस पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 1670 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर अपनी राय दी है.

महानगर गैस पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1670 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च होगी

  • CNG 2W, 2W EV स्कूटर का बेहतर विकल्प होगी

  • 2030 तक मोटरसाइकिल MGL के CNG वॉल्यूम्स में 6% जोड़ सकती हैं

  • FY26 तक CNG वॉल्यूम 2% बढ़ने की उम्मीद

  • FY25 अर्निंग्स ग्रोथ फ्लैट रहने की उम्मीद, मार्जिन सामान्य होगा

महानगर गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1550 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट की FY25 में 6-7% YoY वॉल्यूम ग्रोथ की गाइडेंस

  • मार्जिन करीबी अवधि में 11+/scm रुपये पर बना रहेगा

  • कंपनी के मुताबिक मंथली CNG कन्वर्जन्स में बढ़ोतरी होगी

  • स्टेबल और किफायती CNG कीमतों पर ज्यादा कन्वर्जन्स

  • मैनेजमेंट को FY25 में इंडस्ट्रीयल वॉल्यूम में 10-12% YoY ग्रोथ की उम्मीद

  • मैनेजमेंट के मुताबिक सेक्टर में आने वाले सालों में कंसोलिडेशन की उम्मीद

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 65 रुपये

  • 33% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बैंक ने इत्तिरा डेविस की जगह संजीव नौटियाल को नियुक्त किया

  • FY25 में यूनिवर्सिल बैंक के लिए अप्लाई करेगा

  • FY25-27 अर्निंग्स में 4-6% की कटौती

  • 2.5-3% के ROA की उम्मीद

TBO टेक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27E में रेवेन्यू में 26% CAGR ग्रोथ की उम्मीद

  • कंपनी लगातार मुनाफे में है

बिजनेस मॉडल में पॉजिटिव:

  • मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

  • एसेट लाइट बैलेंस शीट

  • नेगेटिव वर्किंग कैपिटल

  • मजबूत FCF जनरेशन

  • कम प्रतिस्पर्धा/ रेगुलेटरी रिस्क

जोखिम:

  • रूकावटें ऑनलाइन शिफ्ट होने की आशंका

  • प्रतिस्पर्धा

  • सप्लायर टर्म्स में बदलाव

  • ग्लोबल ट्रैवल में सुस्ती

इंडिया गैस पर सिटी की राय

  • काउंसिल की हालिया बैठक में गैस को GST के दायरे में लाने पर कोई बात नहीं

  • गैस शेयरों शॉर्ट टर्म के लिए निराश कर सकते हैं

  • वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार का इरादा आखिर में पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने का है

  • उससे पहले गैस को GST के दायरे में लाने की उम्मीद

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर नुवामा की राय

  • GDP से बड़ा फायदा, ग्रोथ में भारी बढ़ोतरी की क्षमता

  • FY25e में इंडस्ट्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • टॉप पिक: वोल्टास, 'BUY' रेटिंग

  • कच्चे माल की बढ़ती कीमत से अगली तिमाही में कीमतों में 2–3% बढ़ोतरी की उम्मीद

  • मजबूत ओवरऑल परफॉर्मेंस से अच्छी कंज्यूमर स्पेंडिंग का संकेत

  • FY25 और आगे ग्रोथ बरकरार रहेगी

  • CEAMA को 2024 में 14 मिलियन RAC सेल्स की उम्मीद

  • 27% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का संकेत

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • जेप्टो के हालिया फंड जुटाने की योजना से प्रतिस्पर्धा बढ़ी

  • जेप्टो ने 3.6 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर जुटाए

जोमैटो पर असर:

  • विस्तार की योजना से मार्केट में स्थिति में सुधार आएगा

  • अनुमान घटाया

  • शेयर में करेक्शन से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का अवसर

हैवेल्स इंडिया पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1260 रुपये

  • 34% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी का लार्ज किचन अप्लायंसेज में टॉप 5 में आने का लक्ष्य

  • मध्य अवधि में स्विच, स्विचगियर्स से हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ होगी

  • LED कीमतों में गिरावट जारी, लेकिन गिरावट की रफ्तार घटी

कंटेनर कॉर्प पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 740 रुपये

  • 29% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • रेल माल ढुलाई दरों के डेटा से पता चलता है कि कंपनी की प्राइसिंग अन्य कंपनियों के 5% प्रीमियम पर है

  • मार्केट शेयर में नुकसान जारी रहने की उम्मीद

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: इंद्रप्रस्थ गैस, जोमैटो और ICICI लोम्बार्ड पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: बिकाजी फूड्स, सुजलॉन एनर्जी और Accenture पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: LIC, ऑयल इंडिया, हिंडाल्को पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?