Brokerage View: अल्‍ट्राटेक, श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और सिप्‍ला पर क्‍या है ब्रोकरेजेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

जेफरीज, सिटी, नोमुरा, मॉर्गन स्‍टैनली और अन्‍य ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.

Source: Canva

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही कई सारे शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. वहीं इंडसइंड बैंक, सिप्‍ला, श्रीराम फाइनेंस जैसे कई शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने भी अपनी राय दी हैं.

जेफरीज, सिटी, नोमुरा, मॉर्गन स्‍टैनली और अन्‍य ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.

इंडसइंड बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,750 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी और क्रेडिट लागत उम्मीद से बेहतर

  • अर्निंग्स ग्रोथ FY25 में कमजोर और FY26 से बढ़ने की उम्मीद

इंडसइंड बैंक पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी स्थिर रहने पर री-रेटिंग संभव

  • प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बैंक की पॉजिशनिंग को लेकर मुश्किलें

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 13,000 रुपये

  • 11.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण उम्मीद के मुताबिक

  • इससे अल्ट्राटेक सीमेंट को 100 करोड़ टन से ज्यादा का लाइमस्टोन रिजर्व मिलेगा

अल्ट्राटेक सीमेंट पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,800 रुपये

  • 9.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • दक्षिण में अल्ट्राटेक का कैपेसिटी मार्केट शेयर दोगुना होने की उम्मीद

  • FY27 तक अल्ट्राटेक इंडिया की ग्रे सीमेंट कैपेसिटी 200 MT को पार करने की उम्मीद

DLF पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 702 रुपये

  • 15.3% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 6,400 करोड़ रुपये की अच्छी प्री-सेल्स

  • 4QFY24 में नेट कैश सुधार के साथ 2,900 करोड़ रुपये पर पहुंचा

सिप्ला पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपये

  • 14.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 आंकड़े अनुमान के मुताबिक

  • FY25E में 25% EBITDA मार्जिन के पीछे ट्रेड Gx में रिकवरी वजह

अशोक लेलैंड पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 245 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 1QFY25 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • मजबूत प्रोडक्ट लॉन्च पाइपलाइन की वजह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

महानगर गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,120 रुपये

  • 14.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA में 6% QoQ की बढ़ोतरी, अनुमान से 5% ज्यादा

  • मार्जिन और वॉल्यूम दोनों अनुमान से ज्यादा

श्रीराम फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,660 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • री-रेटिंग और कंपाउंडिंग के लिए अच्छी स्थिति

  • शेयर में सस्टेनेबल ग्रोथ देखने को मिली

श्रीराम फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,475 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • NIM में उम्मीद के मुताबिक थोड़ी गिरावट

  • FY24-27E के दौरान 17% AUM CAGR का अनुमान

श्रीराम फाइनेंस पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,500 रुपये

  • 19.7% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में और सुधार

  • FY24-26F के दौरान ~16%/ 20% AUM/ EPS CAGRs की उम्मीद

SBI कार्ड्स पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये

  • 17% डाउनसाइड के साथ अंडर-परफॉर्म रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में और गिरावट

  • कॉरपोरेट खर्च में भारी गिरावट की वजह से स्पेंड्स ग्रोथ कमजोर बरकरार

इन शेयरों पर भी रखें नजर

  • BHEL: कंपनी को झारखंड के कोडरमा में 2x800 मेगावाट का थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए दामोदर वैली कॉर्पोरेशन से 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • Godrej Properties Ltd.: चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिसर ने पर्यावरण मंजूरी शर्तों के कथित उल्लंघन के कारण कंपनी की कमर्शियल इमारत की बिल्डिंग प्लान और ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया है.

  • City Union Bank: कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी.

  • Karnataka Bank: कंपनी ने ग्राहकों के फायदों को बढ़ाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और होम इंश्योरेंस की पेशकश करने के लिए ICICI बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की.

  • KEC International Ltd.: कंपनी ने केबल बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी कंपनी ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने QIP के जरिए 4,500 करोड़ रुपये और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिे 1,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.

Also Read: Ola ने कम किए स्कूटर्स के दाम; अब ₹69,999 से शुरू S1 वेरिएंट, जानें सभी मॉडल के नए रेट