Brokerage View on Telecom: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर क्या है जेफरीज, सिटी और गोल्डमैन सैक्स की राय?

जेफरीज ने जियो के लिए FY25-27 अनुमान में 3% की कटौती की है.

Source: Co. Logo

करीब ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. सबसे पहले मार्केट लीडर रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया, इसके बाद सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने भी अपने रेट बढ़ाए हैं. 3 जुलाई से नई दरें लागू हो जाएंगी.

स्पेक्ट्रम ऑक्शन को फीका रिस्पॉन्स मिलने के बाद ये टेलीकॉम सेक्टर के लिए सबसे बड़ी खबर है. टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

इस टैरिफ हाइक को टेलीकॉम सेक्टर पर क्या असर होगा, इन कंपनियों की सेहत पर क्या असर होगा, इसे लेकर तमाम ब्रोकरेजेज ने अपनी रिपोर्ट दी हैं. एक-एक करके इन रिपोर्ट्स की कुछ खास बातों को हम यहां बता रहे हैं.

जेफरीज ने जियो के लिए FY25-27 अनुमान में 3% की कटौती की है. मॉर्गन स्टैनली, CLSA और सिटी ने भी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर अपनी राय दी है.

जियो पर जेफरीज की राय

  • FY25-27 अनुमान में 3% की कटौती, ARPU अनुमान में 2% कटौती वजह

  • ओवरऑल ARPU FY27 तक 231 रुपये पर पहुंचेगा, मौजूदा समय में 181 रुपये

  • FY27 में 10% और बढ़ोतरी की उम्मीद

  • FY24-27 के दौरान रेवेन्यू/PAT 18%/26% CAGR पर रहने की उम्मीद

  • जियो भारत यूजर्स के लिए टैरिफ में बदलाव नहीं होने पर हैरानी

  • सब्सक्राइबर्स जोड़ने पर फोकस

RIL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • RIL पर Overweight रेटिंग बरकरार

  • टैरिफ में बढ़ोतरी उम्मीदों के मुताबिक

  • अगले साल तक ARPU में 17% बढ़ोतरी की उम्मीद

  • FY27 तक टैरिफ में किसी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं

  • 20% की टैरिफ बढ़ोतरी से अर्निंग्स में 10-15% का इजाफा हो सकता है

RIL पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,275 रुपये किया

  • वैल्यू FY26 EV/EBITDA की 12x पर, वैल्युएशन 840 रुपये/शेयर

  • टैरिफ में 20% बढ़ोतरी से ARPU में 15% बढ़ोतरी की संभावना

  • FY25/26 में रेवेन्यू/EBITDA में 11/17% बढ़ोतरी

  • FY25/26 में 701 बिलियन रुपये/ 798 बिलियन रुपये के EBITDA की उम्मीद

जियो पर CLSA की राय

  • जियो ने जुलाई से प्रीपेड टैरिफ में 13-15% की बढ़ोतरी की

  • सब्सक्राइबर्स के लिए 5G सेवाएं लेने की सीमा 1.5GB/दिन से बढ़ाकर 2GB/दिन की

  • FY26CL तक रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स 527 मिलियन पर पहुंचने का अनुमान

  • रिलायंस जियो पर पॉजिटिव

टेलीकॉम सेक्टर पर सिटी की राय

  • टेलीकॉम कंपनियों में जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी की शुरुआत की

  • बढ़ोतरी की मात्रा अच्छी

  • मॉनेटाइजेशन जियो के लिए साफ तौर पर प्राथमिकता

  • हालिया स्पेक्ट्रम ऑक्शन कम स्तर पर रहा, प्रतिस्पर्धा घटने का संकेत देता है

  • जियो ने 5G मॉनेटाइज करने की ओर भी बढ़ाया कदम

  • लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव

टेलीकॉम सेक्टर पर जेपी मॉर्गन

  • सबसे पहले टैरिफ में बढ़ोतरी करना बताता है कि जियो का फोकस हिस्सेदारी बढ़ाने से मॉनेटाइजेशन की ओर शिफ्ट हो गया है

  • अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए सीमा बढ़ाकर 5G एक्सेस को प्रीमियमाइज्ड किया

  • 5G यूजर्स के लिए टैरिफ में 46% बढ़ोतरी

  • जियो के फीचर फोन की कीमत में बदलाव नहीं, एयरटेल/ आइडिया की 2G स्ट्रैटजी पर पड़ सकता है दबाव

  • जियो को 5G कवरेज बढ़ाने में मदद मिलनी चाहिए

टेलीकॉम सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स

  • जियो के टैरिफ में बढ़ोतरी करने से ARPU में 17% का इजाफा होना चाहिए

  • अन्य कंपनियों की ओर से भी समान बढ़ोतरी का अनुमान

  • जियो/ भारती एयरटेल/ वोडाफोन आइडिया के लिए 1.6 बिलियन/ 1.3 बिलियन/ 0.6 बिलियन डॉलर का इंक्रिमेंटल EBITDA

  • जियो और भारती एयरटेल की अर्निंग्स प्रोफाइल मजबूत रहने की उम्मीद

  • FCF ग्रोथ ज्यादा तेज होगी क्योंकि 5G कैपेक्स लगभग पूरा हुआ

जरूर पढ़ें
1 DIIs ने 6,658 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वोडा-आइडिया ने बढ़ाए टैरिफ
2 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
3 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी
4 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया
5 Brokerage View: डिवीज लैब्स, अशोक लेलैंड, हिंडाल्को पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?