Jefferies On Adani Group: टॉप गियर में विस्तार योजनाएं, 10 साल में $9,000 करोड़ कैपेक्स पर नजर

जेफरीज का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बड़ी तेजी के साथ अपने कर्जों को कम करने और फाउंडर्स के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर फोकस किया

Source: Canva

अदाणी ग्रुप कंपनियों (Adani Group Companies) के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है, अदाणी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. इस बीच दुनिया की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का अदाणी ग्रुप कंपनियों पर भरोसा और मजबूत हुआ है, अपनी ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट में जेफरीज ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों के अबतक के प्रदर्शन की तारीफ करने के साथ ही भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

9,000 करोड़ डॉलर कैपेक्स का लक्ष्य

जेफरीज का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बड़ी तेजी के साथ अपने कर्जों को कम करने और फाउंडर्स के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर फोकस किया. अदाणी ग्रुप ने इक्विटी/डेट/स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर्स से ताजा फंड जुटाए, प्रोमोटर्स ने भी ग्रुप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, इन कदमों से ग्रुप के मार्केट कैप ने तेजी से वापसी की. जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अदाणी ग्रुप का अब पूरा फोकस विस्तार पर है, कंपनियां तेजी से विस्तार में जुटी हैं, अगले दशक तक कंपनी की नजर 9,000 करोड़ डॉलर के कैपेक्स पर है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों पर 'BUY' कॉल

जेफरीज ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के लिए BUY कॉल दी है, जिसे वो कवर करती है. इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स शामिल है.

अदाणी एंटरप्राइजेज

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन

  • अदाणी पोर्ट्स में BUY की सलाह, टारगेट प्राइस 1,640 रुपये रखा

  • प्राप्तियां कम थीं, इसलिए Q4 FY2024 में EBITDA उम्मीद से 5% कम

  • डबल डिजिट ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट की कमेंट्री में विश्वास था

  • FY25E वॉल्यूम गाइडेंस 460-480 MMT हमारे अनुमान के मुताबिक

  • मुंद्रा पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू होने से मदद, मार्केट शेयर में बढ़त जारी

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस

  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में BUY की सलाह, टारगेट प्राइस 1,365 रुपये

  • नई ट्रांसमिशन लाइन जुड़ने से 4QFY24 EBITDA हमारे अनुमान से ऊपर 9% रहा

  • भारत के T&D सेक्टर में AESL इकलौती निजी लिस्टेड कंपनी है

  • अगर डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स एक्ट लागू हुआ तो इसे फायदा मिलेगा

  • भारत के T&D सेक्टर में AESL इकलौती निजी लिस्टेड कंपनी है

  • अगर डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स एक्ट लागू हुआ तो इसे फायदा मिलेगा

  • FY24-27E में रेवेन्यू CAGR 16% और EBITDA CAGR 32% रहने का अनुमान

अंबुजा सीमेंट्स

  • अंबुजा सीमेंट्स में BUY की सलाह, टारगेट प्राइस 735 रुपये

  • मार्केट शेयर और लागत घटाने पर कंपनी का फोकस

  • कैपेक्स क्षमता से लागत में कमी लाने में मदद मिलेगी

जरूर पढ़ें
1 Adani Shares Surge: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप में 76,800 करोड़ रुपये जोड़े
2 Adani Regains MCap: अदाणी ग्रुप कंपनियों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप प्री-हिंडनबर्ग लेवल पर पहुंचा
3 अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप ₹17.5 लाख करोड़ के पार; एक दिन में ₹84,623 करोड़ की बढ़त