ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric) को सिटी रिसर्च (Citi) से BUY रेटिंग मिली है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए 22% का अपसाइड रखा है. उसने इसके पीछे बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और रिसर्च और डेवलपमेंट पर मजबूत फोकस को वजह बताया है. ब्रोकरेज ने 90 रुपये/ शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
सिटी में एनालिस्ट्स के मुताबिक बड़ा वर्टिकल इंटिग्रेशन और उसके प्रोडक्शन का बड़ा स्तर भी पॉजिटिव ट्रिगर हैं. उसने कहा कि जैसे-जैसे कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ता है वैसे-वैसे प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार आने की उम्मीद है.
सर्विस को लेकर नजरिये में बदलाव की उम्मीद: सिटी
सिटी रिसर्च ने BUY रेटिंग ऐसे वक्त में दी है जब इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सर्विस से जुड़ी मुश्किलों से जूझ रही है. इसके साथ कंपनी की हर हफ्ते 100 कर्मचारियों की छंटनी की रिपोर्ट्स सामने आई है. छंटनी की शुरुआत करीब दो महीने पहले सर्विस से जुड़ी मुश्किलों के सामने आने के बाद हुई है.
सिटी ने माना कि सर्विस को लेकर नजरिया नकारात्मक हो गया है. लेकिन उसे उम्मीद है कि मध्य अवधि में ये घट जाएगा क्योंकि बैक-एंड सप्लाई चेन वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ रही है. जल्द लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स से वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
ब्रोकरेज के मुताबिक कमजोर EV पहुंच, प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी, नकारात्मक रुख जारी रहने और घाटा बरकरार रहने से जोखिम हो सकता है.
आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप पिक्स
ब्रोकरेज बजाज ऑटो और TVS मोटर की जगह ओला इलेक्ट्रिक को प्राथमिकता दी है. हालांकि आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प सिटी के लिए टॉप पिक्स के तौर पर बरकरार हैं. उसने कहा कि जहां भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच जल्द चीन के स्तर पर नहीं पहुंच सकती है. वहीं ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्रस कॉस्ट बेस के नजरिये से मुनाफे में बने रह सकते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 20% की जोरदार तेजी आई है. ये 16 अगस्त के बाद इंट्राडे में सबसे बड़ी तेजी है.