Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अगर बीते चार सालों का ट्रेंड देखें, तो साल 2020 की अक्षय तृतीया से लेकर साल 2024 की अक्षय तृतीया तक, सोना 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है.

Source: Canva

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया को लेकर कई पौराणिक कथाएं हैं, ये दिन निवेश के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. ज्यादातर लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन जिस हिसाब से सोने के भाव चढ़े हुए हैं, क्या सोने में निवेश फायदेमंद रहेगा.

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी महंगा

MCX पर सोने का वायदा जो बीते कुछ सत्रों से सुस्त था, इस हफ्ते इसमें तेजी देखने को मिली है. आज अक्षय तृतीया के दिन अचानक सोने का जून वायदा 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ 72,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जाहिर है कि जो लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए ये खबर मायूस कर सकती है. चांदी के भाव भी 1,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी के साथ 85,500 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

अगर बीते चार सालों का ट्रेंड देखें, तो साल 2020 की अक्षय तृतीया से लेकर साल 2024 की अक्षय तृतीया तक, सोना 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है. जबकि चांदी बीते चार सालों में 43,500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. यानी चांदी ने सोने के मुकाबले ज्यादा अच्छा रिटर्न दिया है. ऐसे में आपको निवेशक के तौर पर इस अक्षय तृतीया में सोने की खरीद पर फैसला लेने से पहले मार्केट के जानकार क्या कहते हैं, इसे भी समझ लेना जरूरी है.

MOSL की राय

सोने में निवेश को लेकर भारतीय थोड़ा भावुक होते हैं, लेकिन भावुकता के साथ भविष्य में रिटर्न का भी आंकलन हो तो निवेश सही दिशा में रहता है. अक्षय तृतीया के मौके पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अक्षय तृतीया पर पिछले 15 वर्षों में सोने पर 10% CAGR का रिटर्न मिला है, और चांदी में 7% CAGR का रिटर्न मिला है.

लेकिन जहां तक लंबी अवधि में रिटर्न की बात है, चांदी बाजी मार सकती है. YTD आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में 13% और 11% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. MOFSL का सोने और चांदी को लेकर पॉजिटिव रुख है और गिरावट पर खरीदारी की सलाह भी है. सोने के लिए 75,000 रुपये का लक्ष्य रखकर खरीदारी करें और चांदी के लिए 1,00,000 रुपये प्रति किलो का लक्ष्य लेकर खरीदारी करनी चाहिए.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की राय

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, इंडिया के रीजनल CEO सचिन जैन का कहना है कि भारत में शुभ अवसरों पर त्याहारों के केंद्र में होता है. लाखों उपभोक्ता सोना खरीदकर अक्षय तृतीया मनाते हैं क्योंकि इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

ज्वेलर्स प्रतिक्रिया त्योहार के लिए मजबूत प्री-बुकिंग का संकेत दे रही है. हमारा अनुमान है कि लोग सिक्के, बार और ज्वेलरी खरीदेंगे और साथ ही डिजिटल गोल्ड भी खरीदेंगे. भारतीय परिवारों में सोने के प्रति एक मजबूत सांस्कृतिक आकर्षण है, और कीमतों में बढ़ोतरी ने सोने की मांग को और मजबूत कर दिया है, जिसकी वजह से गोल्ड ETF में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी बढ़ गई है.

अजय केडिया की राय 

हालांकि आज अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने सोने की कीमतों को देखते हुए स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय दी है. सोने के लिए उन्होंने टारगेट प्राइस 72,500 रुपये रखा है. चांदी के लिए 85,800 रुपये है. हालांकि सोने ने टारगेट प्राइस को आज ही पार कर लिया है.

सोने का जून वायदा

खरीदें - 72,000

स्टॉप लॉस - 71,750

टारगेट - 72,500

(भाव: रुपये/10 ग्राम)

चांदी का जुलाई वायदा

खरीदें - 84,800

स्टॉप लॉस - 84,200

टारगेट - 85,800

(भाव: रुपये/किलो)

विनायक मेहता की सोने में निवेश पर राय

द इनफिनिटी ग्रुप के फाउंडर विनायक मेहता का कहना है कि हालाँकि, सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में एक विवेकपूर्ण दृष्टिकोण की जरूरत है. आर्थिक स्थितियां, जियोपॉलिटिकल टेंशन सोने के निवेश पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में 'गिरावट में खरीदारी' की रणनीति से कीमत में उतार-चढ़ाव का फायदा मिलेगा. जियो पॉलिटिकल अनिश्चितताएं बनी रहती हैं तो सोना एक सुरक्षित निवेश बना रहेगा. मेहता का कहना है कि सोना निवेशकों के लिए स्थिरता और संभावित विकास के मौके मुहैया कराता है.

जरूर पढ़ें
1 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
2 Gold Silver Prices Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना 1,000 रुपये टूटा, चांदी में भी 1,800 रुपये की गिरावट
3 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
4 नई ऊंचाई पर सोना और चांदी! सोना पहली बार ₹70,000 के पार निकला