धनतेरस से पहले सोने-चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड ऊंचाई से टूटकर इतने पर पहुंची कीमतें

25 अक्टूबर को MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 254 रुपये टूटकर 78,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 500 रुपये से ज्यादा टूटकर 96,500 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है.

Source: MCX

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है. 25 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 254 रुपये टूटकर 78,073 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है. वहीं चांदी भी जो कुछ दिन पहले 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार जा चुकी थी वो 500 रुपये से ज्यादा टूटकर 96,500 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है.

इस हफ्ते सोने-चांदी की चाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूली हुई, जिसके चलते कीमतों में गिरावट आई. 21 अक्टूबर यानी सोमवार को MCX पर सोना 77,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था और चांदी 97,211 रुपये प्रति किलो के आसपार ट्रेड कर रही थी जो आज यानी 25 अक्टूबर को 96,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है.

एक दिन पहले 24 अक्टूबर को सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 78,391 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा चुका था वहीं चांदी भी 1,500 की जोरदार बढ़त के साथ 98,500 रुपये प्रति किलो के पार जा चुकी थी.

एक साल में सोने के निवेशकों की हुई चांदी

पिछली दिवाली से अब तक सोने ने तकरीबन 30.3% का रिटर्न दिया है. बीते साल 10 नवंबर 2023 को सोने की कीमत 61,630 रुपये के करीब थी जो 12 महीनों के अंतराल के बीत लगभग 18,000 रुपये बढ़कर आज 78,073 रुपये प्रति तोला हो गई है. घरेलू बाजार में सोने ने इक्विटी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.

Also Read: इस दिवाली बजट की नो टेंशन, ब्लिंकिट दे रहा है EMI का ऑप्शन