पाकिस्तान में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिलने की खबर

अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान में खोजा गया गैस और तेल का भंडार दुनिया में चौथा सबसे बड़ा भंडार होगा. इससे देश की किस्मत बदल सकती है.

Source: NDTV Profit

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की लॉटरी लग गई है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में कच्चे तेल और गैस का बड़ा भंडार मिला है. पाकिस्तान के समाचार चैनल डॉन न्यूज टीवी ने शुक्रवार को एक सीनियर रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि एक मित्र देश के साथ तीन साल तक गहन सर्वेक्षण के बाद इस भंडार का पता चला है. ये भंडार इतना बड़ा है कि अगर सही से यहां एक्सप्लोरेशन का काम हुआ तो इससे पाकिस्तान की किस्मत बदल सकती है. हालांकि समुद्री इलाकों में तेल और गैस के कुएं की खुदाई में ही सालों लग जाते हैं.

कुछ अनुमान बता रहे है कि पाकिस्तान में खोजा गया गैस और तेल का भंडार दुनिया में चौथा सबसे बड़ा भंडार होगा. फिलहाल वेनेजुएला के पास सबसे बड़ा भंडार है, इसके बाद सऊदी अरब, ईरान, कनाडा और इराक टॉप पांच देशों में शामिल हैं.

पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा नहीं है. महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में कच्चे तेल और गैस का इतना बड़ा भंडार मिलना किसी वरदान से कम नहीं है.

Also Read: 'बार-बार कर्ज मांगने में शर्म आती है', बदहाल पाकिस्तान की पूरी दास्तान