Budget 2024: कस्टम्स ड्यूटी घटाने के बाद सोने के दाम में भारी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ?

बजट ऐलान के बाद से सोने के दाम में करीब 4,000 रुपये की गिरावट.

Gold and Silver Price: सोने-चादी के भाव में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है.

बजट (Budget 2024) की घोषणा से कमोडिटी मार्केट में उठापटक देखने को मिली है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 4% घटाई है. वहीं, अब सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 10% से घटाकर 6% कर दिया गया है.

बजट ऐलान के बाद से सोने के दाम में करीब 4,000 रुपये की गिरावट. बजट की घोषणा के बाद MCX पर सोने का भाव 3,801 रुपये गिरकर 68,917 रुपये पर पहुंचा.

  • सोने के दाम में करीब 4,000 रुपये की गिरावट

  • MCX पर सोने का भाव 3,801 रुपये गिरकर 68,917 रुपये पर पहुंचा

  • हाजिर बाजार में सोने की कीमत में 4% से ज्यादा की गिरावट

मंगलवार को सरकार द्वारा सोने, चांदी और प्लेटिनम पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी को कम करने के प्रस्ताव के बाद अधिकांश ज्वेलरी शेयरों में तेजी आई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सोने और चांदी पर कस्टम्स ड्यूटी घटाकर 6% और प्लेटिनम पर 6.4% किया जाएगा.

सोने के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी के शेयरों में देखने को मिली, जो 13.08% की तेजी के साथ 154.30 रुपये/शेयर पर पहुंच गया. इसके बाद सेनको गोल्ड का स्थान रहा, जो 11.97% की तेजी के साथ 1,054.35 रुपये/शेयर पर पहुंच गया.

लेखक गौरव