इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल स्थलों पर जोरदार हवाई हमले किए हैं. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच अब टकराव और तेज हो गया है. वीडियो और स्थानीय मीडिया के अनुसार, तेहरान और नतांज शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जहा ईरान का एक परमाणु स्थल है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने "ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के केंद्र" के साथ-साथ प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर भी हमला किया है.
नायमैक्स क्रूड 12% से ज्यादा उछला
इजरायल की एयरस्ट्राइक की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 11.5% से ज्यादा उछलकर 78.50 डॉलर/bbl पहुंच गया है. जबकि नायमैक्स क्रूड 12% से ज्यादा उछलकर 77.58 डॉलर/bbl पहुंच गया.
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ये अभियान इस खतरे को खत्म करने के लिए जितने दिनों तक लगेगा, उतना दिनों तक जारी रहेगा.' इजरायल ने ईरान के कुछ परमाणु वैज्ञानिकों और जनरलों को भी निशाना बनाया है. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रमुख हुसैन सलामी की हत्या कर दी गई है.
नेतन्याहू की सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की स्पष्ट अवहेलना करते हुए हमले का आदेश दिया, जिन्होंने गुरुवार को पहले कहा था कि वो नहीं चाहते कि इजरायल हमला करे और उनका प्रशासन ईरान परमाणु मुद्दे के कूटनीतिक समाधान के लिए प्रतिबद्ध है! ट्रंप ने ये भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि कोई हमला होने वाला है.
'इजरायल के हमले में अमेरिका शामिल नहीं'
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इजरायल के हमलों में अमेरिका शामिल नहीं था. रुबियो ने ईरान को जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना बनाने के खिलाफ चेतावनी दी. अमेरिकी वार्ताकारों का एक दल रविवार को ओमान जाने वाला था, ताकि ईरानी अधिकारियों के साथ देश के परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक और दौर की बातचीत की जा सके.
ING ग्रुप NV में कमोडिटी स्ट्रैटिजिस्ट के प्रमुख वॉरेन पैटरसन ने कहा, "हम एक बार फिर जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता के माहौल में आ गए हैं, जिससे तेल बाजार में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है और किसी भी सप्लाई व्यवधान के लिए उसे अधिक रिस्क प्रीमियम पर कीमतों को तय करना पड़ रहा है.