Gold News: कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोने की बिक्री में 15% की ग्रोथ हो सकती है

सेनको गोल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुवंकर सेन ने कहा कि सोने की बिक्री में 10-15% की बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं.

सोना-चांदी खरीदने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं. बजट 2024 में सरकार ने सोने और चांदी पर कस्टम्स ड्यूटी घटा दी है. कस्टम्स ड्यूटी घटने से सोना-चांदी की खरीद में बढ़ोतरी हो सकती है. सोने की कीमतों में कटौती से बिजनेस को फिलहाल तेजी मिल सकती है.

इन्वेंट्री मैनेजमेंट की चिंता जताते हुए सेन ने कहा कि सेनको गोल्ड (Senco Gold) आमतौर पर MCX और बैंकों से गोल्ड लोन लेती है, इससे कंपनी को इन्वेंट्री की चिंता कुछ कम रहती है.

ऑर्गनाइज्ड कंपनियों को मिल सकता है फायदा

सेन ने कहा, 'कस्टम्स ड्यूटी में कटौती से सेनको गोल्ड जैसी ऑर्गनाइज्ड कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है. सोने के दाम घटने से माहौल अच्छा हुआ है. साथ ही बड़ी और भरोसेमंद कंपनियों से सोना खरीदने के लाभों को भी दर्शाता है. सेन ने जोर देकर कहा कि ऑर्गनाइज्ड रीटेलर के लिए कस्टमर का विश्वास और नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है.

क्या है सेनको गोल्ड का ग्रोथ प्लान

सेनको गोल्ड मुख्य रूप से उत्तरी और पूर्वी भारत में विस्तार जारी रखने पर काम कर रही है, जिसका लक्ष्य साल के लिए बिक्री और मुनाफे के आंकड़ों में 18-20% की ग्रोथ है. ज्वेलरी रिटेलर वर्तमान में 166 स्टोर चलाती है, जिसमें कंपनी के स्टोर्स और फ्रैंचाइजी शामिल है, फ्रेंचाइजी से टियर -2 और टियर -3 शहरों में बिजनेस का विस्तार करने में सुविधा मिलती है.

लैब ग्रोन डायमंड भी इंडस्ट्री का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, ये डायमंड बाजार में 2-3% हिस्सेदारी रखते हैं. सेन ने कहा कि भारत में लैब ग्रोन डायमंड अब भी ग्राहकों की स्वीकृति के शुरुआती चरण में हैं. ये एक विकल्प प्रदान करते हैं, असली हीरे बेहतर लॉन्ग टर्म वैल्यू और रिटर्न प्रदान करना जारी रखते हैं.