Gold at Record High: सोना हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है. आज यानी गुरुवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है. सोना ₹274 महंगा होकर नए रिकॉर्ड स्तर ₹95,935/10 ग्राम पर पहुंच गया.
MCX (मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज) पर जून वायदा सोना सुबह के वक्त ₹95,935 तक चढ़ा, लेकिन बाद में थोड़ा फिसलकर ₹95,750 पर आ गया.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव, डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित विकल्प की तलाश ने सोने को मजबूत सपोर्ट दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना उफान पर है. न्यूयॉर्क में यह एक समय पर 3,371.89 डॉलर/आउंस तक गया. हालांकि बाद में कुछ गिरकर 3,340.61 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
मेहता इक्विटीज के राहुल कलंत्री का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले कुछ जरूरी सामानों पर टैरिफ की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे बाजार में घबराहट बढ़ गई है. वहीं, डॉलर तीन साल के सबसे निचले स्तर पर है, जिससे सोना विदेशी निवेशकों को और ज्यादा आकर्षित कर रहा है.
इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने साल के आखिर तक सोना 3,700 डॉलर और 2026 के मध्य तक 4,000 डॉलर/औंस तक पहुंचने का अनुमान जताया है.