Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार

मंगलवार को चांदी का मई वायदा 200 रुपये की मजबूती के साथ 84,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है.

Source: Canva

सोने की कीमतें जिस तेजी के साथ बढ़ रही हैं, देश और दुनिया के रिसर्च एनालिस्ट भी कीमतों को लेकर अब ज्यादा बुलिश हो गए हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में सोने के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर ट्रेड कर रहे हैं.

सोने की कीमतों में तेजी जारी

MCX पर सोने के जून वायदा ने शुक्रवार ,12 अप्रैल को 73,958 रुपये का लाइफटाइम हाई बनाया था. सोमवार को इसमें हल्की सी मुनाफावसूली जरूर दिखी और ये 72,000 के नीचे फिसल गया, हालांकि ये गिरावट बहुत बड़ी नहीं थी, अंत में ये रिकवर होकर 72,000 के ऊपर 72,277 रुपये पर बंद हुआ. आज मंगलवार को MCX पर सोने का जून वायदा सुबह 11:00 बजे तक 580 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 72,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

सोने से ज्यादा चांदी की चमक बढ़ी है. चांदी वायदा ने पिछले हफ्ते पहली बार 86,000 का स्तर पार किया और 86126 का ऑल टाइम हाई बनाया है. मंगलवार को चांदी का मई वायदा 200 रुपये की मजबूती के साथ 84,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है.

Also Read: Gold Silver Rates Today: चांदी की चमक के आगे सोना भी पीछे! फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई

इस साल अबतक 10,000 रुपये महंगा हुआ सोना

इस साल की शुरुआत में सोना, जनवरी 2024 में 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा था, फिलहाल भाव 74,000 रुपये के आस-पास हैं. इस हिसाब से सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये तक महंगा हो चुका है.

इसी तरह चांदी के दाम भी इस साल तक अबतक 10,000 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. जनवरी 2024 में चांदी का मार्च वायदा 74,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर था, फिलहाल भाव 84,000 रुपये के ऊपर हैं.

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम

अब जानते हैं कि आखिर सोने की कीमतों में इस तेजी की वजह क्या है?

  • इजरायल और ईरान के बीच तनाव के और बढ़ने की आशंका के बीच, सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. अगर मिडिल ईस्ट में ये तनाव बढ़ता है तो आगे चलकर भाव और भी ऊपर जा सकते हैं. क्योंकि जब दुनिया में उथल-पुथल होती है तो इक्विटी मार्केट में डर पैदा होता है और निवेशक एक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख करते हैं.

  • इसके अलावा, फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. जब ब्याज दरें घटती हैं तो निवेशक अनिश्चितता के माहौल में ज्यादा रिटर्न और सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने में अपना निवेश तेजी से बढ़ाते हैं.

  • साथ ही, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी अपना सोने का रिजर्व बढ़ाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं, संस्थागत निवेशकों की ओ से आ रही इस डिमांड की वजह से भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है.

Also Read: Gold Jewellery खरीदने जा रहे हैं तो रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
3 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
4 Gold Silver Rates Today: गुड़ी पड़वा के दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने के भाव, चांदी अब 1 लाख रुपये की ओर!