Crude Price Check: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, कच्चा तेल फिर 90 डॉलर के पार निकला

ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी.

Source: Canva

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल ला दिया है. आज सुबह कई मीडियार रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई कि इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर मिसाइल से हमला कर दिया है.

कच्चा तेल करीब 4% उछला

इस हमले की खबर से बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और ये इंट्राडे में 3.74% चढ़कर 90.37 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया. इजरायल पर ईरान ने 13 अप्रैल को सीरिया में उसके दूतावास परिसर में हुए हमले का जवाब देने के लिए ड्रोन से हमला किया था.

जियोपॉलिटिकल तनावों की वजह से कच्चे तेल की कीमतों को सहारा मिल रहा है और कीमतें 1 अप्रैल के बाद से अबतक 3% तक चढ़ चुकी हैं, इस साल की बात करें तो अबतक ये 18.43% तक ऊपर जा चुकी हैं. हालांकि इसकी वजह कच्चे तेल की सप्लाई में दिक्कतें और गिरता भंडार भी रहा है.

गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि जैसी परिस्थितियां चल रही हैं, कच्चे तेल में $5–10 प्रति बैरल का प्रीमियम देखने को मिल सकता है.

ईरान-इजरायल के बीच बढ़ी टेंशन

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही ईरान ने सीरिया में अपने दूतावास परिसर में एक इजरायली हमले के बाद जवाब में इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं. हालांकि ज्यादातर ड्रोन और मिसाइलों को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही खत्म कर दिया गया था

ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था.

जरूर पढ़ें
1 Iran-Israel Conflict: इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से किया हमला! न्यूक्लियर साइट्स के करीब शहर में धमाके: रिपोर्ट
2 Iran-Israel Clash: G7 नेताओं ने ईरान से की आगे तनाव ना बढ़ाने की अपील, इजरायल को समर्थन दोहराया
3 Iran-Israel War: ईरान के हमले से कच्चे तेल की कीमतें बेअसर! आखिर क्यों?
4 मिडिल ईस्ट देशों का संकट गहराया, ईरान ने इजरायल पर किया हमला