Cummins India Shares: तिमाही नतीजों के बाद कमिंस इंडिया के शेयरों में 7% फीसदी का इजाफा देखने को मिला. हालांकि नतीजों में कंपनी का नेट प्रॉफिट कम हुआ है. माना जा रहा है कि डिविडेंड के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों ने तेजी पकड़ी है.
नतीजों की बात करें तो मार्च तिमाही में कमिंस इंडिया लिमिटेड का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7% कम हो गया है. बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी कि चौथी तिमाही में 521 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ जबकि पिछले साल कंपनी ने 561 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
कमिंस में तेजी की क्या है वजह?
कंपनी का मुनाफा भले ही घटा है, मगर ये बाजार के अनुमान से ज्यादा है. ब्लूमबर्ग रिसर्च के मुताबिक बाजार को 476 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी, मगर कंपनी ने इस अनुमान से ज्यादा यानी 521 करोड़ रुपए दर्ज किया. बाजार को मार्जिन भी गिरकर 19.4% पर आने की उम्मीद थी, मगर कंपनी ने 21.2% का मार्जिन दर्ज किया.
कमिंस Q4 हाइलाइट्स (स्टैंडअलोन, YoY)
रेवेन्यू 6.1% बढ़कर 2,457 करोड़ रुपए हो गया (अनुमान: 2,693 करोड़ रुपये)
EBITA 4.4% घटकर 520 करोड़ रुपए पर आया (अनुमान: 523 करोड़ रुपये)
EBITA मार्जिन 23.5% के मुकाबले 21.2% (अनुमान: 19.4%)
मुनाफा 7% घटकर 521 करोड़ रुपए रहा (अनुमान: 476 करोड़ रुपये)
घरेलू बिक्री पिछले साल की तुलना में 1% बढ़ी है. हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में घरेलू बिक्री 25% कम हुई है. इसके अलावा एक्सपोर्ट सेल पिछले साल के मुकाबले 39% बढ़ी है. साथ ही पिछली तिमाही की तुलना में भी 3% का इजाफा हुआ है.
कंपनी ने 33 रुपए/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. जिसके बाद कंपनी के शेयर 3000 रुपए के लेवल पर खुले. साथ ही इंट्रा डे में 3196 का लेवल भी टच किया. अभी शेयर 3186 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.