Defence Stocks: ईरान-इजरायल तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर में बढ़त, आइडियाफोर्ज, पारस ने किया कमाल

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड 10% की बढ़त के साथ 631.05 रुपये के साथ सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहा.

(Photo source: NDTV Profit)

Defence Stocks: ईरान-इजराइल में चल रहे संघर्ष के बीच सोमवार को डिफेंस कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इनमें आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयर सबसे आगे रहे.

डिफेंस स्टॉक का प्रदर्शन

डिफेंस शेयरों में, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड 10% की बढ़त के साथ 631.05 रुपये के साथ सबसे ज्यादा उछला है, जबकि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 4.23% की बढ़त के साथ 1,724.10 रुपये पर पहुंच कर दूसरे स्थान पर रहा.

जेन टेक लिमिटेड का शेयर 5% बढ़कर 1,994.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि DCX सिस्टम लिमिटेड का शेयर 1.51% बढ़कर 298.50 रुपये पर पहुंचा.

Also Read: School Fee Season: स्कूल-कॉलेज की हाई फीस से ना हो परेशान; यहां करें निवेश, हो जाएं टेंशन फ्री

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर 5.27% बढ़कर 3,461 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, वहीं डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 2.42% बढ़कर 3,029.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा.

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का शेयर 2.53% बढ़कर 2,234.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, मझगांव डॉक लिमिटेड का शेयर 2.62% बढ़कर 3,341.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 2.84% बढ़कर 419.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

MTAR टेक लिमिटेड के शेयर में आई गिरावट

जिन दूसरे शेयरों में बढ़त देखी गई, उनमें मिश्र धातु निगम लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीएचईएल और साइएंट डीएलएम लिमिटेड शामिल हैं. हालांकि MTAR टेक लिमिटेड के शेयरों में 2.08% की गिरावट देखी गई.

Also Read: शहरी भीड़ से दूर सुकून की तलाश, पहाड़ों में हॉलिडे होम्स की डिमांड बढ़ी, कमाई का भी मौका