'सरकार का इंफ्रा पर फोकस, इन कंपनियों में हैं निवेश के मौके'

बजट को लेकर बाजार में ज्यादा हलचल की संभावना नहीं: गौरांग शाह

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

साल 2023 कई मायनों में बाजार के लिए अहम होगा. पिछले साल भारतीय बाजारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब इस साल भी बाजारों से उम्मीद काफी ज्यादा है. एक तरफ ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन वॉर का असर है तो दूसरी तरफ मंदी की आहट. ऐसे में भारतीय निवेशक कहां निवेश करें, किन सेक्टर्स को चुनें? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की जियोजित फाइनेंशिल सर्विसेज के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, गौरांग शाह से.

गौरांग का कहना है कि अन्य इमर्जिंग मार्केट की तुलना में भारत ने शानदार परफॉर्म किया. तमाम मुश्किलों के बीच भी भारतीय इकोनॉमी मजबूत दिखी. अब महंगाई दर कम होने पर ब्याज दरें भी स्थिर होंगी. हालांकि गौरांग ये भी जरूर कहते हैं, "पूरी दुनिया में स्लोडाउन रहा तो भारत पर भी थोड़ा असर दिख सकता है. ऐसे में लंबी अवधि के निवेशकों को बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाना चाहिए"

2023 में किन सेक्टर्स में पैसा बनेगा इस सवाल पर गौरांग ने कहा, "इंफ्रा पर सरकार का फोकस है, इसलिए सीमेंट और मेटल सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मौजूदा वैल्यूएशन पर IT शेयर भी काफी आकर्षक हैं"

इसके साथ गौरांग शाह ने और भी कई सेक्टर्स और शेयरों पर बात की है. पूरा इंटरव्यू यहां देखें.