हॉस्पिटल और स्पेशलिटी केमिकल पर क्यों बुलिश हैं महेश पाटिल?

पिछले कुछ साल में हुए रिफॉर्म का फायदा अब इकोनॉमी को मिलेगा, कॉरपोरेट अर्निंग्स में ग्रोथ की उम्मीद: महेश पाटिल

Source: Canva

जहां एक तरफ भारतीय बाजारों के वैल्यूएशन को लेकर चर्चा आम है, वहीं दूसरी तरफ आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, महेश पाटिल का मानना है कि पिछले कुछ साल में हुए रिफॉर्म का फायदा अब इकोनॉमी को मिलेगा, और अब कई सेक्टर्स में कॉरपोरेट अर्निंग्स में ग्रोथ की उम्मीद है. महेश पाटिल का कहना है कि कॉरपोरेट अर्निंग्स 12-13% रही तो मार्केट की स्थिति बेहतर होगी. इसके साथ ही कुछ समय बाद, बढ़े हुए वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिलेगी.

निवेश के मौके कहां खोजे जाएं, इस सवाल पर महेश पाटिल का कहना है, 'हाइब्रिड और मल्टी-एसेट फंड में निवेश से फायदा होगा. लंबे समय में, भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत रहेगी. बैंकिंग, कैपेक्स और इंफ्रा सेक्टर में ग्रोथ वापस लौट रही है. इसके साथ ही हॉस्पिटल सेक्टर के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. बाजार में उतार-चढ़ाव का फायदा लेकर निवेश के बारे में सोचना चाहिए'.

महेश पाटिल ने और किन सेक्टर्स पर अपनी राय दी और निवेश के लिए क्या स्ट्रैटेजी बताई ये जानने के लिए पूरा इंटरव्यू यहां देखें.