महंगे वैल्युएशंस के बीच कहां लगाएं पैसा? जानिए गौतम त्रिवेदी की राय

गौतम का मानना है कि पिछले 20-25 साल से एशिया के बाकी बाजारों के मुकाबले, भारतीय बाजार महंगे ही रहे हैं. लेकिन ऐसी अर्निंग ग्रोथ और मौके किसी और बाजार में नहीं हैं.

Source: Canva

शेयर बाजार में हाल के दिनों में लगातार तेजी दिखने को मिल रही है. सेंसेक्स, निफ्टी ऑल टाइम हाई बना चुके हैं. ऐसे में निवेशकों को चिंता है कि आने वाले दिनों में उन्हें क्या करना चाहिए. क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या गिरावट आएगी. इस बारे में नेपियन कैपिटल के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी से BQ Prime हिंदी खास बातचीत की.

गौतम का मानना है कि पिछले 20-25 साल से एशिया के बाकी बाजारों के मुकाबले, भारतीय बाजार महंगे ही रहे हैं. लेकिन ऐसी अर्निंग ग्रोथ और मौके किसी और बाजार में नहीं हैं. उनका कहना है कि फिलहाल MSCI इंडिया का प्रीमियम, एशिया से 60% ज्यादा है.

अच्छे शेयरों में लंबी अवधि का निवेश फायदेमंद: गौतम त्रिवेदी

गौतम ने बताया कि भारत में ऐसी 100-150 कंपनियां ऐसी हैं, जहां निवेशक पैसा डालकर भूल सकते हैं, यानी वहां लॉन्ग टर्म के नजरिए से अच्छे रिटर्न मिलना लगभग तय है. वो ये भी मानते हैं कि अच्छे शेयरों में लंबी अवधि का निवेश, F&O से ज्यादा कमाई कराता है.

उनके मुताबिक अब बाजार में ऐसे कई नए सेक्टर्स उभर रहे हैं, जहां आगे चलकर पैसा बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि 5 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस में सिर्फ दो कंपनियां थीं लेकिन इस सेक्टर में आगे चलकर अच्छी ग्रोथ दिखेगी.

Also Read: अगले 5 साल में सेंसेक्स जाएगा 1 लाख के पार; इंफ्रा, सीमेंट, स्टील, ऑटो, बैंकिंग में दिखेगी अच्छी तेजी: आनंद राठी

VIDEO: गौतम त्रिवेदी के साथ पूरी बातचीत यहां देखें