बाजार के मैदान पर कैसे बनाएं सेंचुरी, जानिए मार्केट एक्सपर्ट शंकर शर्मा से

मार्केट में फिलहाल आगे बढ़कर खेलना सही फैसला या पिच पर टिके रहना जरूरी है? कैसे बनाएं मार्केट में कमाई का गेम प्लान, बता रहे हैं मार्केट के दिग्गज खिलाड़ी शंकर शर्मा

(Source: BQ Prime)

शेयर बाजार एक ऐसी पिच है जिस पर वही खिलाड़ी टिका सकता है जिसका गेम प्लान दमदार हो. अगर आपको भी इस पिच पर रन बनाने हैं, तो इसके लिए क्या स्ट्रैटेजी हो अपनानी चाहिए? बैकफुट पर खेलना बेहतर रहेगा या फ्रंटफुट पर? ये जानने के लिए BQ Prime हिंदी की टीम ने बातचीत की मार्केट के दिग्गज खिलाड़ी शंकर शर्मा से.

शंकर शर्मा मानते हैं कि फिलहाल बाजार की पिच पर खेलना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है. इस वक्त बाजार में टिके रहना ज्यादा अहम है. इसलिए कोई बड़े और रिस्की शॉट न ही खेलें तो बेहतर होगा. उनका कहना ये भी है कि अगर कुछ महीने तक बाजार में मजबूती से टिके रहें, तो अगले 12 महीने में अच्छी कमाई की काफी उम्मीद है.

पोर्टफोलियो बनाने की स्ट्रैटेजी पर शंकर शर्मा का कहना है कि एकमुश्त निवेश की बजाय, सिस्टमैटिक तरीके से पोर्टफोलियो बनाना ज्यादा बेहतर होता है. साथ ही उनकी सलाह है कि 15-20 शेयरों का सिस्टैमिटक पोर्टफोलियो बनाएं.

निवेश के लिए किन सेक्टर्स पर है शंकर शर्मा की नजर और भारत की ग्रोथ पर क्या है राय, जानने के लिए पूरा वीडियो यहां देखें