IT सेक्टर के नतीजों के बाद, कैसे बनाए मार्केट स्ट्रैटेजी? जानिए एक्सपर्ट से

देश की दिग्गज IT कंपनियों के तिमाही नतीजे अनुमान से कम ही रहे. आर्डरबुक अच्छी होने पर भी क्यों कमाल नहीं दिखा पाई कंपनियां? ऐसे में IT सेक्टर पर क्या है मार्केट एक्सपर्ट का आउटलुक?

Source: BQ Prime

IT सेक्टर के Q4 नतीजों में देश की कोई भी दिग्गज कंपनी कमाल नहीं दिखा पाई. चाहे वो इंफोसिस हो या TCS. क्या है इन कमजोर नतीजों की वजह और क्या आगे भी ऐसे ही नतीजे देखने को मिलेंगे, इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं मार्केट एक्सपर्ट महंतेष सबरद ने.

महंतेष मानते हैं कि कंपनियों का डिजिटल रेवेन्यू अपने पीक पर पहुंच गया है और इसी का असर नतीजों में भी झलक रहा है. वो ये भी कहते है कि कंपनियों की ऑर्डरबुक तो अच्छी थी, लेकिन एग्जीक्यूशन के मामले में चूक हुई है. भविष्य के लिए महंतेष का नजरिया है कि BFSI सेगमेंट में अभी कमजोरी जारी रह सकती है और IT सेक्टर में अगले 2 तिमाही तक भी अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं है.

ऐसे में क्या हो रणनीति, क्या IT शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए? जानने के लिए यहां वीडियो देखें.