बजट, बैंक और NBFC सेक्टर पर क्या है रिधम देसाई का नजरिया?

रिधम देसाई का मानना है कि बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आ सकती है.

Source: Canva

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश कर दिया है, जिसके बाद अब चर्चा है बजट के बाजार पर असर की. इसी को लेकर हमने बात की मॉर्गन स्टैनली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रिधम देसाई से. रिधम के मुताबिक फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिति मजबूत रहेगी.

बजट पर रिधम देसाई ने कहा, "ये बजट बेहतरीन तरीके से बुना गया है.इससे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी और महंगाई, मैक्रोइकोनॉमिक रिस्क से जुड़ी चुनौतियों को सीमा में रखने में मदद मिलेगी."

रिधम देसाई का मानना है कि बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आ सकती है लेकिन इसके उलट NBFC के नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है. साल 2023 में NBFC सेक्टर में तेजी रह सकती है. इसके साथ ही बैंक भी निवेश के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं:

लेखक नीरज शाह
जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
2 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?
3 INDIA Manufacturing PMI: अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गति थोड़ी धीमी, फिर भी बना सबसे तेज सुधार का रिकॉर्ड
4 मोतीलाल ओसवाल टेलीकॉम सेक्टर को लेकर बुलिश, रिकवरी की जताई उम्मीद