बजट के पहले हर कोई पोर्टफोलियो बनाना चाहता है. बजट के हिसाब से निवेश करना चाहता है. SBICap सिक्योरिटीज के फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च के हेड, सनी अग्रवाल ने रिसर्च के आधार पर 10 शेयर सुझाए हैं. सनी का मानना है कि इस बजट में सरकार आम जनता को राहत देने पर ध्यान देगी. सनी का कहना है कि इस साल भी सरकार की तरफ से इंफ्रा पर खर्च बरकरार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा EV, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, रिन्युएबल एनर्जी पर भी सरकार का जोर रहेगा.
ADVERTISEMENT
सनी अग्रवाल का मानना है कि अशोक लेलैंड को इंफ्रा पर फोकस से फायदा होगा. वहीं हाउसिंग पर सरकार के फोकस से HDFC बैंक और कैनफिन होम्स को फायदा होगा. इसके साथ सनी ने डिफेंस, इलेक्ट्रिसिटी और इंफ्रा से जुड़े कई शेयर सुझाए.
सनी अग्रवाल के 10 शेयरों की पूरी लिस्ट जानने के लिए पूरा इंटरव्यू यहां देखें.